सऊदी अरब अमेरिका से खरीदने जा रहा F-35 लड़ाकू विमान, ट्रंप ने भी जताई सहमति

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अब अपने करीबी सऊदी अरब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की ताकत बढाने जा रहें हैं दोनों दोनों देश एक नए रक्षा अध्याय की ओर बढ़ रहे हैं. ट्रंप ने संकेत दे दिया कि वह सऊदी अरब को लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू विमानों की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर सहमत होने पर विचार कर रहे हैं. साल के शुरुआत में सऊदी अरब ने ट्रंप से सीधे एफ-35 खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी.

ढेर सारे विमान खरीदना चाहता है सऊदी अरब

ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा कि सऊदी अरब ढेर सारे विमान खरीदना चाहता है. मैं इस पर विचार कर रहा हूं. उन्होंने मुझे इस पर विचार करने के लिए कहा है. वे 35 विमान खरीदना चाहते हैं, लेकिन सऊदी अरब वास्तव में उससे भी ज्यादा लड़ाकू विमान खरीदना चाहता है. अमेरिकी राष्ट्रपति प्रशासन सऊदी अरब के 48 एफ-35 खरीदने के अनुरोध पर विचार कर रहे हैं.

आर्थिक और रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद

अमेरिका द्वारा यह संभावित बिक्री ऐसे समय में हो रही है, जब ट्रंप अगले हफ्ते व्हाइट हाउस में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मेजबानी करने की योजना बना रहे हैं, जहां उनके बीच आर्थिक और रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. बातचीत के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि यह मुलाकात से कहीं बढ़कर, हम सऊदी अरब का सम्मान कर रहे हैं.

अरब जल्द ही अब्राहम समझौते में शामिल होगा सऊदी अरब

उन्होंने दोहराया कि उन्हें उम्मीद है कि सऊदी अरब जल्द ही अब्राहम समझौते में शामिल होगा, जिसने इजराइल और मुस्लिम-बहुल देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाया है. रियाद ने फिलिस्तीनी राज्य के रोडमैप पर सहमति के अभाव में इस तरह के कदम का विरोध किया है. पेंटागन की एक खुफिया रिपोर्ट ने संभावित एफ-35 सौदे पर चिंता जताई है और चेतावनी दी है कि अगर बिक्री आगे बढ़ती है तो चीन इस विमान की तकनीक हासिल कर सकता है.

इसे भी पढ़ें. नौगाम धमाकाः गृह मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, घटना में कोई आंतकी एंगल नहीं, DGP ने कहा…

Latest News

बाबू गेंदा सिंह एक छायादार वृक्ष के समान थे जिन्होंने जीवन भर लोगों की सेवा की– CMD उपेंद्र राय

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व मंत्री बाबू गेंदा सिंह जी के पूर्ण तिथि के अवसर पर कसया स्थित...

More Articles Like This

Exit mobile version