सिडनी में हमला करने वाले आतंकी की मां का आया बयान, बोली- मेरा बेटा कभी गलत…

Must Read

A shooting occurred in Sydney : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुई गोलीबारी में अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही इस हमले में करीब 42 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला यहूदी पर्व हनुक्का के आयोजन के दौरान किया गया. बता दें कि इस हमले दोनों बाप-बेटे ने मिलकर अंजाम दिया. कड़ी जांच के बाद हमलावरों की पहचान साजिद अकरम और नवीद अकरम के रूप में हुई है. ऐसे में इस अटैक के बाद हमलावर की मां का बयान सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस अटैक को ऑस्ट्रेलिया के इतिहास का सबसे बड़ा यहूदी-विरोधी हमला करार दिया है. उन्‍होंने ये भी बताया कि हमले के आरोपी 50 वर्षीय साजिद अकरम की मौके पर ही मौत हो गई और साथ ही 24 वर्षीय बेटा नवीद अकरम पुलिस की हिरासत में है. ऐसे में हमलावर की मां वेरेना अकरम ने कहा कि ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि उसने कोई आतंकी हमला किया है. मेरा बेटा बहुत अच्छा है और उसे कोई बुरी आदत भी है. मेरा बेटा कभी गलत संगत में भी नहीं रहा.’

हमले के पीछे पाकिस्तान की है साजिश

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में एक इस्लामिक सेंटर के सोशल मीडिया पोस्ट से जानकारी मिली है कि नवीद ने साल 2022 में मजहबी पढ़ाई पूरी की थी. बता दें कि अल-मुराद इस्लामिक इंस्टीट्यूट के प्रमुख एडम इस्माइल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया. ऐसे में मीडिया का कहना है कि पुलिस हमले के बाद आरोपियों के घर जांच करने पहुंची थी, लेकिन उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को घेर लिया और जांच रोकने की भी कोशिश की. फिलहाल जांच के दौरान पता चला कि हमलावर मूल रूप से पाकिस्तान से ही है.

आतंकी की मां वेरेना का बयान

मीडिया से बातचीत के दौरान नवीद की मां वेरेना ने कहा कि उसका बेटा, राजमिस्त्री का काम करता था, लेकिन इन दिनों वह बेरोजगार था और नवीद का पिता फल बेचने का काम करता था. इसके साथ ही दोनों ने आतंकी घटना को अंजाम देने से पहले घर पर यह बताकर गए थे कि वे मछली पकड़ने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :- मुजफ्फरपुर: पांच बच्चों संग फंदे पर झूला पिता, पिता और तीन पुत्रियों की मौत, ऐसे बची दो बेटों की जान

Latest News

कोहरा बना काल: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा, ट्राले से टकराई SUV, दो लोगों की मौत

Faridabad Accident: घने कोहरा की वजह से सड़क हादसों में वृद्धि हो गई है. घने धुंध की वजह से...

More Articles Like This