Adil Raja reaction India trophy : पाकिस्तान को मजा चखाते हुए एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल मैच के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नकवी पुरस्कार वितरण समारोह शुरू होने से पहले एक तरफ खड़े थे और भारतीय खिलाड़ी 15 गज के भीतर खड़े थे. बता दें कि ऐसे में उन्होंने अपनी जगहों से हटने से इनकार कर दिया और समारोह में देरी हो गई.
मेजर आदिल राजा ने दी प्रतिक्रिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना पर पाकिस्तानी रिटायर मेजर आदिल राजा ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स एकाउंट पर लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार करना एक बहुत बड़ा अपमान है और टीम इंडिया के ऐसा करने से सीधे तौर पर पाकिस्तानी आर्मी जनरल असीम मुनीर को अपमानित करती है.
पाकिस्तानी टीम शर्म से सार-सार
बता दें कि इस मैच के खत्म होने के एक घंटे बाद तक पाकिस्तानी टीम ड्रेसिंग रूम से बाहर ही नहीं आई. इस दौरान पाकिस्तान टीम के बाहर न आने पर पीसीबी अध्यक्ष नकवी अकेले खड़े होकर शर्मिंदगी झेलते रहे. काफी देरी देखने के बाद करीब 55 मिनट बाद जब पाकिस्तानी टीम बाहर आई तो दर्शकों ने ‘इंडिया इंडिया’ के नारे लगाए. हालात को देखते हुए फाइनल से पहले ही अटकलें आशंका जताई जा रही थी कि भारतीय खिलाड़ी जीतने पर नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे. ऐसे में कहा जा रहा है कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान की ओर से किसी से भी हाथ नहीं मिलाने और मैदान से इतर कोई बातचीत नहीं करने की नीति अपनाई है.
नकवी का एक पर पोस्ट किया विवादित वीडियो
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ ही दिनों पहले नकवी ने सोशल मीडिया के एक्स पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वीडियो डाला था, जिसमें वह विमान क्रैश होने का इशारा करते हुए गोल का जश्न मना रहे थे. इतना ही नही बल्कि पाकिस्तान के विवादित तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भी भारत के खिलाफ 21 सितंबर को सुपर 4 मैच के दौरान यही भड़काऊ इशारा किया था, जिसकी वजह से उन पर जुर्माना लगाया गया था.
इसे भी पढ़ें :- एशिया कप फाइनल में भारत की जीत पर CM फडणवीस ने दी बधाई, कहा- ‘खेल में भी ऑपरेशन सिंदूर…’