Afghanistan: काबुल के होटल में जोरदार धमाका, सात लोगों की मौत; कई घायल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Afghanistan Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शहर-ए-नवा इलाके में सोमवार को जबरदस्त विस्फोट हो गया. इस धमाके में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोगों के घायल होने खबर है. इसकी जानकारी काबुल में शल्य चिकित्सा सुविधा संचालित करने वाली एक इतालवी चिकित्सा संस्था ने दी है. हालांकि ये इलाका काफी सुरक्षित माना जाता है.  काबुल में तालिबान पुलिस कमांड के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि यह धमाका गुलफरोशी गली के एक होटल में हुआ.

इटली की गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) ‘इमरजेंसी’ ने बताया कि काबुल स्थित उसके शल्य चिकित्सा केंद्र में विस्फोट से प्रभावित 20 लोग आए, जिनमें से सात की पहले ही मौत हो चुकी थी. संस्था ने कहा कि हताहतों की संख्या अभी ‘‘अस्थायी’’ है. संगठन के अफगानिस्तान स्थित स्थानीय निदेशक देजान पैनिक ने बताया कि घायलों में चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ‘‘घायलों को चोटें और खरोंचें भी आई हैं, जिनमें से कुछ की सर्जरी के लिए जांच की जा रही है.’’

विस्फोट की तस्‍वीरें भी आई सामने

काबुल के निवासियों ने सोमवार को एक जोरदार धमाके की आवाज सुनने की सूचना दी. मीडिया आउटलेट अफगानिस्तान इंटरनेशनल के साथ शेयर की गई तस्वीरों में इलाके से धुएं का गुबार उठता हुआ, जमीन पर घायल लोग, और नागरिकों को घटनास्थल से भागते हुए दिखाया गया है.

वहीं, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने रॉयटर्स से कहा कि ‘शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं.’ उन्होंने कहा कि ज्यादातर जानकारी बाद में जारी की जाएगी.

दो चीनी नागरिक भी घायल

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक होटल कर्मचारी के हवाले से बताया कि इस घटना में दो चीनी नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए. एजेंसी ने एक अफगान सुरक्षा गार्ड की मौत की भी खबर दी. फिलहाल किसी भी समूह ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. पहले जो भी हमले किए गए हैं आमतौर पर उसकी जिम्मेदारी आतंकवादी इस्लामिक स्टेट ग्रुप की लोकल ब्रांच लेती रही है. तालिबान 2021 से यहां की सत्ता पर काबिज है.

शहर-ए-नवा इलाका विदेशियों का घर है और इसे काबुल के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक माना जाता है. यहां बड़ी-बड़ी ऑफिस बिल्डिंग, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और दूतावास भी हैं.

इसे भी पढें:-न सड़कें, न विकसित शहर और न ही अधिक आबादी.., फिर क्‍यों अमेरिका से लेकर रूस और चीन तक की है ग्रीनलैंड पर नजर?

Latest News

अमेरिका की लगातार बढ़ रहे साइबर संघर्ष ने बढ़ाई चिंता, राष्ट्रीय ढांचे पर रियल-टाइम हमलों को लेकर सांसदों ने दी चेतावनी

Cyber Conflict in America: अमेरिका में इस समय में साइबर खतरा सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसी बीच...

More Articles Like This