अफगानिस्तान: दो सड़क हादसों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Afghanistan: अफगानिस्तान में दो सड़क हादसे में 50 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 70 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनको अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. कई गंभीर घायल आईसीयू में भर्ती हैं. घायलों में बच्‍चे और महिलाएं भी शामिल हैं.

काबुल-कंधार राजमार्ग पर हादसा

गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता हाफिज उमर ने बताया कि बुधवार देर रात काबुल-कंधार राजमार्ग पर एक यात्रियों से भरी बस और एक तेल टैंकर के बीच टक्कर हुई. इस दुर्घटना में कई लोग झुलस गए. दूसरा हादसा उसी हाईवे के एक अलग क्षेत्र में हुआ. यह हादसा गजनी के अंदार जिले में हुआ, जहां एक बस एक बड़े ट्रक से टकरा गई.

हाफिज उमर ने बताया कि घायलों को गजनी के अस्पतालों में ले जाया गया है. वहीं अधिकारी शवों को परिवारों को सौंपने की प्रक्रिया में हैं. गंभीर  रूप से घायल लोगों को काबुल रैफर कर दिया गया है.

मृतकों की संख्या में हो सकता है इजाफा

दूसरी घटना में भी कई लोगों की मौत हो गई है. दर्जनों लोग घायल हो गए. हादसों के तुरंत बाद राहत और बचाव टीम घटनास्‍थल पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया. अधिकारियों के मुताबिक, घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें :- Pakistan: पाक सुरक्षा बलों ने चलाया अभियान, 11 आतंकवादियों को किया ढेर

Latest News

रूस ने यूक्रेन में मचाई भारी तबाही, परमाणु ठिकानों पर किया घातक हमला

Russia Ukraine War : काफी लंबे समय से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है जो कि अभी...

More Articles Like This

Exit mobile version