PAK आर्मी ने अफगानिस्तान पर लगाया आरोप, कहा- ‘सीमा पर आतंकवादियों के घुसपैठ में कर रहा मदद’

Afghanistan-Pakistan : अफगानिस्तान के रिहायशी इलाकों में एयर स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान ने आतंकवाद को लेकर अफगानिस्तान पर आरोप लगाए हैं. ऐसे में पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अफगानिस्तान तालिबान देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों को सीमा पर घुसपैठ कराने में मदद कर रहा है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि इसका वीडियो शुक्रवार शाम को जारी किया गया.

बता दें कि अफगान तालिबान सेना पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर गोलीबारी करती है, जिससे आतंकवादियों के साथ तस्करों को पाकिस्तान में अवैध घुसपैठ का मौका मिलता है. जानकारीके मुताबिक सीमाओं की सुरक्षा हमेशा पारस्परिक रूप से होती है. ऐसे में दोनों देश उनकी रक्षा करते हैं. ऐसे में चौकियां पहले आपकी चौकियों पर गोलीबारी करती हैं और फिर बाद में गोलीबारी शुरू हो जाती है फिर वे आतंकवादियों को बीच की खाली जगहों से पार करवाते हैं.

अफगानिस्तान में हमलों पर बोली पाक सेना

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने अफ़ग़ान तालिबान के लगाए गए सभी आरोपों का खंडन करता है. बता दें कि रातों रात पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान में हमले किए थे. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि कोई अच्छा या बुरा तालिबान नहीं होता और पाकिस्तान आतंकवादियों में कोई भेद नहीं करता. साथ ही उन्होंने विद्रोहियों के खिलाफ चल रहे खुफिया-आधारित अभियानों के बारे में भी बात की और कहा कि 4 नवंबर से अब तक 4,910 ऐसे अभियान चलाए गए हैं.

जनवरी से लेकर अब तक खुफिया अभियान

जानकारी के मुताबिक, इन अभियानों में 206 आतंकवादी मारे गए. बता दें कि जनवरी से लेकर अब तक देश भर में कम से कम 67,023 आईबीओ चलाए जा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान में ऐसे अभियानों की संख्या सबसे ज़्यादा रही, जहां 53,000 से ज़्यादा ऐसे अभियान चलाए गए, साथ ही खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में 12,800 से ज़्यादा और देश के बाकी हिस्सों में लगभग 850 ऐसे अभियान चलाए गए

इसे भी पढ़ें :- अमेरिका में भयंकर गोलीबारी से सनसनी, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत, 10 की हालत गंभीर

Latest News

थाईलैंड में ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा 32 तक पहुंचा, भारत ने जताया दुख, घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना

New Delhi: थाईलैंड में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई है. हादसे में...

More Articles Like This

Exit mobile version