अमेरिका में भयंकर गोलीबारी से सनसनी, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत, 10 की हालत गंभीर

Washington: अमेरिका के कैलिफोर्निया में भयंकर गोलीबारी की घटना हुई है. इससे सनसनी फैल गई है और अफरा-तफरी मची हुई है. जानकारी मिल रही है कि स्टॉकटन के बैंक्वेट हॉल में हुई अंधाधुंध फायरिंग में कई लोगों की जान चली गई. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल गोली लगने से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

एक बच्चे की बर्थडे पार्टी के दौरान हुई अंधाधुंध फायरिंग

जानकारी मिल रही है कि एक बच्चे की बर्थडे पार्टी के दौरान गोलीबारी हुई. सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय की प्रवक्ता हीथर ब्रेंट ने घटना की जानकारी दी. बताया कि फायरिंग में महिलाओं और बच्चों को भी गोली लगी है. शुरुआती जांच में यह एक सोची-समझी साजिश लग रही है. यह फायरिंग बैंक्वेट हॉल में हुई है. हालांकि, घटना के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घायलों में से कुछ की हालत गंभीर

घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल में भर्ती घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं उप-मेयर सैन जाओकिन काउंटी शेरिफ ने सोशल मीडिया पोस्ट पर बताया कि मरने वालों में दो बच्चे और दो युवक शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि इन लोगों की निशाना बनाकर हत्या की गई है. गोलीबारी की घटना एक बैंक्वेट हॉल के भीतर हुई. पुलिस गोलीबारी के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है.

घटनास्थल की ओर जाने वाली सड़क बंद

पुलिस के अनुसार गोलीबारी की घटना स्टॉकटन के लुसिले एवेन्यू के 1900वें ब्लॉक में घटी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्टॉकटन के उप-मेयर जेसन ली ने बताया कि एक बच्चे के बर्थडे के दौरान गोलीबारी की घटना हुई. उन्होंने घटना पर दुख जताया और कहा कि वह अधिकारियों के संपर्क में हैं. एहतियातन घटनास्थल की ओर जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया है.

इसे भी पढ़ें. ‘पुतिन यूक्रेन पर कब्जा करने की मंशा पालना छोड़ दें’, जेलेंस्की के मुलाकात से पहले फ्रांस ने दी रूस को चेतावनी

Latest News

‘आजाद होगा ईरान…!’, निर्वासित शहजादे रजा पहलवी का ऐलान, विरोध-प्रदर्शनों में भी शामिल होने की अपील

Iran Protests: ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने दुनिया भर में अपने समर्थकों को संबोधित किया. उन्होंने...

More Articles Like This

Exit mobile version