अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर सैनिकों के बीच भीषण झड़प, 12 पाक सैनिकों की मौत, कई सैन्‍य चौकिया भी ध्वस्‍त

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Afghanistan-Pakistan relation: अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच भीषण झड़प हुई है, जिसमें 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए है, जबकि दो घायल भी हुए है. अफगान सेना का दावा है कि इस कार्रवाई में 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि 5 को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने पाकिस्तानी सेना के कई हथियार भी जब्त किए और एक मृत सैनिक के शव को अपने कैंप में ले गए.

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के मुताबिक, इस वक्‍त अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव चल रहा है.  इसी के तहत अफगान सेना ने शनिवार की रात पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सात अलग-अलग इलाकों में भारी हथियारों के साथ हमला किया. ये हमला अफगानी सेना की 210 ख़ालिद बिन वालिद ब्रिगेड और 205 अल बद्र कॉर्प्स ने मिलकर किया था. साथ ही अफगान सेना के इस हमले में पाकिस्तान की एक दर्जन से ज़्यादा अफगानिस्तान सीमा पर स्थित चौकियां ध्वस्त हो गई.

दरअसल, अफगानिस्तान की यह कार्रवाई पाकिस्तान को पैगाम है कि वो भी जवाबी अटैक करने की क्षमता रखता है. जानकारी के मुताबिक, अफगान सेना ने नंगरहर और कुनार प्रांतों में डुरंड लाइन के पास पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर हमला किया.

पाकिस्तान की कई चौकियों को कब्जे में लेने की खबर

बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार है, जिसे अपने फैसलों के कारण कट्टर माना जाता है. मीडिया के मुताबिक, अफगानिस्तानी सेना ने पाकिस्तान की कई चौकियों को कब्जे में ले लिया है, जिससे पाकिस्‍तान को काफी नुकसान होने की खबर है. ऐसे में इस बात पर ध्‍यान देने की जरूरत है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर उस वक्त अटैक किया था, जब तालिबान शासन के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी 8 दिवसीय भारत यात्रा पर आए हैं.

पाकिस्तान की बढ़ सकती है मुश्किलें  

वहीं, जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष तेज हो सकता है और यदि इस मामले ने तूल पकड़ा तो हो सकता है कि पाकिस्तान की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ जाएं.

इसे भी पढें:-Bihar Assembly Election: NDA के सीट शेयरिंग का ब्‍लूप्रिंट तैयार, आज हो सकता है बड़ा का ऐलान

 

More Articles Like This

Exit mobile version