अन्य महिलाओं को देखना गुनाह, दाढ़ी कटाने पर भी लगी पाबंदी, इस मुस्लिम देश ने पुरुषों के लिए जारी किया फरमान

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Afghanistan New Rules: अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता दिन-ब-दिन महिलाओं और पुरुषों के लिए सख्त होती जा रही है. वहां की सरकार के हर कानून ने लोगों का जीवन सीमित कर दिया है. हाल ही में शरिया कानून के तहत महिलाओं को अपना चेहरा दिखाने और जोर से गाने या पढ़ने पर प्रतिबंध लगाया गया था. वहीं, अब तालिबान सरकार ने पुरुषों के लिए नया फरमान जारी किया है, जिसके तहत पुरुष अब दाढ़ी नहीं कटा सकेंगे. इतना ही नहीं, अब वहां के पुरुष जींस भी नहीं पहन सकते हैं.

अफगानिस्तान में जारी किया गया नया नियम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान ने अगस्त महीने में नया नियम जारी किया था. इसमें महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों पर भी कई सारी पाबंदियां लगाई गई हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो नियम…

  • तालिबान सरकार ने पुरुषों के वेस्टर्न हेयरकट और छोटी दाढ़ी पर प्रतिबंध लगा दिया है.
  • दूसरे नियम के मुताबिक पुरुष शक्ल-सूरत, व्यवहार और पहनावे में गैर-मुसलमानों की नकल नहीं कर सकते.
  • अपनी पत्नी और महिला रिश्तेदारों को छोड़कर पुरुष किसी अन्य महिला को नहीं देख सकते.
  • इसके अलावा, रमजान के दौरान नमाज में पुरुषों को शामिल होना है और रोजा भी रखना है.
  • पुरुषों के गैर इस्लामिक गतिविधियों में शामिल होने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

निमय तोड़ने पर मिलेगी ये सजा

तालिबान सरकार द्वारा जारी किए गए इस नियम का अगर कोई पालन नहीं करता है, तो उसे तीन दिनों तक हिरासत में रखा जा सकता है. अगर अपराधी पर लगे आरोप सही साबित होते हैं, तो शरिया कानून के तहत उस पर मुकदमा चलाया जाएगा. इसके साथ ही उसे जेल की सजा होगी और उसे जुर्माना भी भरना पड़ेगा. इतना ही नहीं, उसे कोड़े मारने और पत्थर मारने तक की सजा हो सकती है. वहीं, अगर कोई सरकारी मुलाजिम इन नियमों को तोड़ता है, तो उसकी नौकरी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया देखेगी प्रदेश के उत्कृष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी

Latest News

16 August 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This