पाकिस्‍तानी एयरस्ट्राइक में मारे गए 3 अफगानिस्तानी क्रिकेटर्स, अफगान ने ट्राई सीरीज से नाम लिया वापस  

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Afghanistan Vs Pakistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस समय युद्ध जैसे हालात बने हुए है. यहां तक कि हाल ही में पाकिस्‍तान द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान को काफी नुकसान होने के साथ ही तीन स्थानीय क्रिकेटर भी मारे गए है. हालांकि पाकिस्‍तान की इस करतूत के बाद अफगानिस्तान ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, अफगानिस्‍तान ने पाकिस्तान की धरती पर होने वाली ट्राई सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसे पाकिस्तान के मुंह पर अफगान का बड़ा तमाचा माना जा रहा है.

दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया गया है कि ACB उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों (कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून) की दुखद शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त करता है, जिन्हें आज शाम पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया.

ACB से लिया बड़ा फैसला

बता दें कि इन प्लेयर्स के साथ पांच और लोगों की मौत हुई, जबकि सात घायल हुए है. खिलाड़ी एक मैत्रीपूर्ण मैच में भाग लेने के लिए शाराना गए थे. उरगुन लौटने के बाद उन्हें निशाना बनाया गया. क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि इस कृत्य को वह उसके एथलीटों और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ी क्षति मानता है. शोक संतप्त परिवारों प्रति अपनी गहरी संवेदना और एकजुटता भी व्यक्त करता है. इस घटना के बाद ही ट्राई सीरीज में हिस्सा ना लेने का फैसला किया गया है.

ट्राई सीरीज पर बड़ा संकट

दरअसल, पाकिस्तान की धरती पर होने वाली ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान, श्रीलंका और पाकिस्तान को हिस्सा लेना था, लेकिन अफगानिस्तान के नाम वापस ले लेने के कारण इस सीरीज पर भी बड़ा संकट खड़ा हो गया है. साथ ही अब इसका हो पाना काफी मुश्किल लग रहा है. ट्राई सीरीज के पहले दो मुकाबले रावलपिंडी और फाइनल सहित बाकी मैच लाहौर के मैदान पर होने थे.

अफगानिस्तान के पाकिस्तान से होने थे दो मुकाबले

बता दें कि ट्राई सीरीज में पाकिस्‍तान के साथ 17 नवंबर को अफगानिस्तान का पहला मुकाबला होना था. इसके बाद 19 नवंबर को श्रीलंका से और फिर 23 को दोबारा पाकिस्तान से मैच होना था. वहीं 25 नवंबर को उसका श्रीलंका से भी मैच शेड्यूल था.

इसे भी पढें:-रूसी सेना में हैदराबाद के अहमद को जबरन किया भर्ती, वापस भेजने का अनुरोध, भारतीय दूतावास ने किया हस्तक्षेप

 

More Articles Like This

Exit mobile version