इजरायली हवाई हमले में हूती समूह के PM अहमद अल-रहवी की मौत

Sanaa: इजरायली हवाई हमले में यमन में ईरान समर्थित हूती समूह के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहवी की मौत हो गई है. यमनी मीडिया आउटलेट्स अल-जुम्हूरिया और अदन अल-घद ने इसका दावा किया है. अहमद अल-रहवी शुक्रवार को सना में एक अपार्टमेंट पर हुए इजरायली हमले में मारे गए. यह भी बताया गया है कि अहमद अल-रहवी के कई सहयोगी भी इस हमले में मारे गए हैं.

इससे पहले दिन में दो ड्रोन को रोका गया था

इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि उनकी वायु सेना ने सना, यमन के पास एक हूती सैन्य लक्ष्य पर सटीक हमला किया. इससे पहले दिन में दो ड्रोन को रोका गया था. रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज के कार्यालय के अनुसार यह मिशन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एयाल जमीर और अन्य शीर्ष कमांडरों के साथ रेड लाइन संचार प्रणाली के माध्यम से समन्वय में स्वीकृत किया गया था.

अंधकार की विपत्ति के बाद आती है जेठा की विपत्ति

इजराइल काट्ज ने एक बयान में कहा कि अंधकार की विपत्ति के बाद जेठा की विपत्ति आती है. इससे यह संकेत मिलता है कि हमले का निशाना हूती समूह के ऊंचे पदों पर बैठे नेता हो सकते हैं. यह बात पहले आई कुछ इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स से भी मेल खाती है, जिनमें कहा गया था कि ईरान समर्थित इस समूह के राजनीतिक नेताओं को ही निशाना बनाया गया है.

हूतियों ने इन दावों को सिरे से कर दिया खारिज

हालांकि, हूतियों ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने इजरायल पर नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला करने का आरोप लगाया. इस कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार दिया. इजरायली मीडिया रिपोर्ट में अज्ञात सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि इजरायल की खुफिया एजेंसियों को पता चला कि रक्षा मंत्री समेत 10 हूती मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी समूह के नेता अब्दुल मलिक अल- हूती का एक नियोजित भाषण सुनने के लिए सना के बाहर इकठ्ठा हो रहे थे. इसके बाद इजरायली वायु सेना ने इस बैठक को निशाना बनाकर हमला किया.

इसे भी पढें. Lucknow: नहाने के लिए नदी में उतरे तीन मासूम डूबे, बच्ची समेत दो की मौत

More Articles Like This

Exit mobile version