एयर होस्टेस सिर्फ नौकरी नहीं रोशनी की मोहब्बत थी, अहमदाबाद विमान हादसे में थम गई सांसे

Must Read

Ahmedabad Air India Plane Crash:  रोशनी सोंघरे का बचपन का सपना था एयर होस्‍टेस बनने का, लेकिन वहीं उनके लिए जानलेवा खतरा बन गया. बात दें कि रोशनी महाराष्ट्र के डोंबीवली की रहने वाली थी और इसके लिए उसने बहुत मेहनत की थी.

जानकारी के मुताबिक, रोशनी के पिता तकनीशियन हैं,  उन्‍होंने बताया कि अपने बेटी के सपनों को उड़ान देने में कोई कमी नहीं छोड़ी. अपने सपने की ओर कड़ी मेहनत करने के बाद आखिरकार दो साल पहले रोशनी एयरहोस्टेस बनी और दो साल तक स्पाइसजेट में काम करने के बाद उसने एयर इंडिया जॉइन किया.

हादसे से दो दिन पहले आयी थी गांव

इस दौरान जानकारी मिली की अहमदाबाद के प्लेन हादसे से दो दिन पहले ही रोशनी अपने गांव गई थी. वहां वे अपने परिवार दादा-दादी, चाचा-चाची, सबसे मिली थी और गांव के मंदिर में कुलदेवता के दर्शन भी किए थे. जानकारी के अनुसार घर आते ही उसने लंदन की फ्लाइट पकड़ ली. इस साल परिवार वाले रोशनी के लिए रिश्ता भी तय करने वाले थे.

मां को नहीं दी बेटी की मौत की जानकारी

अहमदाबाद हादसे में अपनी भांजी को खो देने वाले मामा ने बताया कि उन्होंने अभी तक उनकी मां को कुछ नहीं बताया है, क्योंकि उनको स्‍वास्‍थ्‍य बीमारी बीपी की समस्या है. बता दें कि रोशनी का छोटा भाई फिलहाल जहाज पर है, वह नेवी में तैनात है. इस हालात में केवल बड़े भाई और पिता ही रोशनी का शव लेने के लिए अहमदाबाद गए हैं.

सोशल मीडिया के जरिए देती थी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, रोशनी सोंघरे के लिए फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि उनकी मोहब्बत थी. बता दें कि उन्हें आसमान से और आसमान को उनसे बहुत प्यार था. इतना ही नही बल्कि वो फ्लाइट से जहां भी जाती थीं, सोशल मीडिया के जरिए उसकी जानकारी देती थीं. वहीं रोशनी के इंस्टाग्राम अकाउंट ‘स्काई लव्स हर’ पर 54 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह इस अकाउंट पर वह ट्रैवल व्लॉग्स बनाती थीं.

इसे भी पढ़ें :- Israel-Iran Attack: इजरायल-ईरान का बना काल, भड़का सऊदी अरब, इजरायल को दी खुली चेतावनी

 

Latest News

16 September 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This