रूस के सबसे ताकतवर रक्षा कवच को यूक्रेन के ड्रोन्स ने किया तबाह, भारत समेत इन देशों की बढ़ी चिंता

Must Read

Air Defense System : यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को भेद लिया है. बता दें  कि S-400 हवाई हमलों से बचाने के लिए अहम हथियार है. जानकारी के मुताबिक, भारत समेत कई देशों ने उससे यह हथियार खरीदा है.  इस दौरान पाकिस्‍तान के हमले को रोकने के लिए ऑपरेशन सिंदूर में S-400 कामयाब रहा था. बता दें कि यूक्रेन के इन दावों से भारत समेत उन सभी देशों की टेंशन बढ़ सकती है,  जिनके पास ये एयर डिफेंस सिस्टम है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की खुफिया एजेंसी का कहना है कि यूक्रेनी ड्रोन ने रूस के कब्जे वाले क्रीमिया के एयर डिफेंस उपकरणों पर हमला किया, बता दें कि इस हमले में रडार यूनिट तबाह हो गईं और S-400 डिफेंस सिस्टम के घटकों को नुकसान पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर इसके वीडियो फोटेज भी पोस्ट किए गए हैं.

इन हथियारों के खरीद की हुई थी चर्चा

जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले ही भारत ने रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी पर बात की है. इस दौरान 26-27 जून को चीन के किंगदाओ में हुए शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) सम्मेलन में राजनाथ सिंह की रूस के रक्षा मंत्री आंद्रे बेलोसोव से मुलाकात हुई, इसमें S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सप्लाई, SU-30 MKI अपग्रेडेशन और अन्य हथियारों की खरीद को लेकर चर्चा हुई.

भारत-रूस का हुआ समझौता

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत ने रूस के साथ साल 2018 में S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए 40 हजार करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. बता दें कि इस समझौते के दौरान रूस से भारत को 2023  तक पांच S-400 एयर डिफेंस सिस्टम दिए जाने थे, लेकिन रूस और यूक्रेन की जंग शुरू होने के कारण डिफेंस सिस्टम की डिलीवर नहीं हो सकी. भारत के पास इस वक्त तीन S-400 स्कवाड्रन हैं, जो पाकिस्तान और चीन के खतरों से रोकने के लिए उत्तर पश्चिम और पूर्व में तैनात हैं.

 

Latest News

16 August 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This