Aaj Ka Rashifal: वृषभ, कर्क, मकर राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनि देव, जानिए अपना राशिफल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal, 28 June 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 28 जून दिन शनिवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल… (Aaj Ka Rashifal)

28 June 2025 का राशिफल Horoscope

मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए नई शुरुआतों का संकेत दे रहा है. कार्यक्षेत्र में कुछ नया सीखने को मिलेगा. पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. वित्तीय मामलों में सोच-समझकर निर्णय लें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

वृषभ (Taurus)
आज का दिन धन लाभ का है, लेकिन खर्च भी उसी अनुपात में हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को तरक्की के संकेत मिल सकते हैं. प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है, लेकिन बातचीत से हल संभव है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन खान-पान में संतुलन रखें.

मिथुन (Gemini)
दिमाग में चल रही उलझनों को सुलझाने का सही समय है. पारिवारिक जिम्मेदारियों को प्राथमिकता दें. विद्यार्थियों को परीक्षा या प्रतियोगिता से संबंधित अच्छी खबर मिल सकती है. दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.

कर्क (Cancer)
आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और लोग आपकी बातों को गंभीरता से लेंगे. आज आपका कोई अधूरा काम पूरा हो सकता है. शेयर बाजार या निवेश से जुड़े लोग सतर्क रहें. किसी पुराने मित्र से भावनात्मक बातचीत हो सकती है.

सिंह (Leo)
आज का दिन सामाजिक गतिविधियों में व्यस्तता लेकर आएगा. किसी बड़े प्रोजेक्ट में नेतृत्व का अवसर मिल सकता है. संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेगा. कार्यस्थल पर किसी सहकर्मी से विवाद हो सकता है, संयम बरतें.

कन्या (Virgo)
ध्यान और मेडिटेशन से मानसिक शांति मिलेगी. आपके व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे. आज कोई खोया हुआ सामान वापस मिलने की संभावना है. पारिवारिक सदस्यों के साथ समय बिताना लाभकारी रहेगा.

तुला (Libra)
आज आप थोड़े भावुक रह सकते हैं. रिश्तों में पारदर्शिता बनाए रखें. पैसों को लेकर कोई बड़ा निर्णय फिलहाल टालें. नौकरीपेशा जातकों को कार्यभार अधिक रह सकता है. किसी पुराने अनुभव से सीख लें.

वृश्चिक (Scorpio)
करियर में नई दिशा मिल सकती है. आज किसी करीबी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. किसी पुराने दोस्त से सहयोग मिल सकता है. निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें. संतान से जुड़ी चिंता का समाधान होगा.

धनु (Sagittarius)
आज आपको आर्थिक मामलों में शुभ संकेत मिलेंगे. कामकाज में तेजी आएगी और रुके हुए कार्य पूरे होंगे. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. मन में चल रही दुविधा को दूर करने के लिए बुजुर्गों की सलाह लें.

मकर (Capricorn)
आज का दिन मेहनत का फल देने वाला रहेगा. कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन सराहा जाएगा. घरेलू मामलों में कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले सभी की राय लें. जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बढ़ेगा.

कुंभ (Aquarius)
नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है. आप अपनी वाणी और व्यवहार से दूसरों को प्रभावित करेंगे. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अनुकूल है. खर्चों पर नियंत्रण रखें, वरना बजट गड़बड़ा सकता है.

मीन (Pisces)
धार्मिक गतिविधियों में मन लगेगा. किसी पुराने संपर्क से लाभ मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में स्थिरता बनी रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, विशेषकर पेट संबंधी समस्याओं से सतर्क रहें. किसी सामाजिक कार्य में भागीदारी लाभकारी रहेगी

(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- प्रतिदिन भागवत के आधे श्लोक का पाठ करने वाले को एक हजार गोदान का मिलता है फल: दिव्य मोरारी बापू

Latest News

16 August 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This