AIR INDIA को मिला नया ड्रीमलाइनर विमान, बेड़े में कुल 300 से अधिक…

Air India : टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने निजीकरण के लगभग चार साल बाद अपना पहला बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान की डिलीवरी हासिल कर ली है. बता दें कि यह एयरलाइन के लिए फैक्ट्री से विशेष रूप से तैयार किया गया पहला ‘लाइन-फिट’ ड्रीमलाइनर है, इसमें जरूरतों के अनुसार इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास की आधुनिक सीटें लगाई गई हैं.

अगले कुछ दिनों में भारत पहुंचेगा विमान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के निरीक्षण के बाद यह विमान कुछ ही दिनों में भारत पहुंचेगा. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह डिलीवरी टाटा समूह द्वारा जनवरी 2022 में एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद का महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. इसके कुछ ही समय पहले एयरलाइन को आखिरी लाइन-फिट ड्रीमलाइनर अक्टूबर 2017 में मिला था, जब वह सरकारी स्वामित्व में थी.

दिए गए नए ऑर्डर में 52वीं डिलीवरी

इसके साथ ही 2023 में यह नया विमान ऑर्डर किए गए 220 बोइंग विमानों में से एयर इंडिया को मिलने वाला पहला वाइड-बॉडी विमान है और कुल मिलाकर 52वीं डिलीवरी. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस को अब तक 51 नैरो-बॉडी बोइंग 737-8 विमान प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें पहला लाइन-फिट विमान दिसंबर अंत में शामिल हुआ है. बता दें कि वर्तमान में एयर इंडिया के पास 26 बोइंग 787-8 और विलय हुई विस्तारा के 6 बोइंग 787-9 विमान पहले से मौजूद हैं.

एयर इंडिया के बेड़े में300 से अधिक विमान

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया समूह के बेड़े में कुल 300 से अधिक विमान हैं, इनमें 185 एयर इंडिया के और बाकी के एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास हैं. इस मामले को लेकर अधिकारी का कहना है कि रिफ्रेश्ड इंटीरियर वाले करीब एक दर्जन पुराने ड्रीमलाइनर 2026 तक चरणबद्ध रूप से सेवा में वापस आएंगे. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह डिलीवरी एयर इंडिया की बेड़े आधुनिकीकरण और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क विस्तार की दिशा में एक मजबूत कदम है.

इसे भी पढ़ें :- यहूदी विरोधियों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई PM ने दिखाया कड़ा रूख, कहा- हमारे देश में कोई जगह नहीं…

Latest News

FY26 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर NSO के अनुमान से ज्यादा रहने की उम्मीद: Report

FY26 में भारत की आर्थिक विकास दर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के पहले अग्रिम अनुमान से अधिक मजबूत रह...

More Articles Like This

Exit mobile version