अमृतसर से बर्मिंघम जाने वाली फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें पूरा मामला

Air India emergency landing in Birmingham : वर्तमान में बर्मिंघम में एयर इंडिया के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. जानकारी देते हुए बता दें कि इस फ्लाइट ने अमृतसर से ब्रिटेन के लिए उड़ान भरी थी. फिलहाल इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं. ऐसे में इसस इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट के संचालन दल ने बताया कि यह घटना 4 अक्‍टूबर की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लैंडिंग से ठीक पहले बोइंग 787 विमान की रैम एयर टरबाइन (RAT) अचानक सक्रिय हो गई, लेकिन फिर भी सुरक्षित रूप से बर्मिंघम में विमान की लैंडिंग कराई गई. रैट का अचानक सक्रिय होना दोनों इंजन फेल होने समेत कई अन्य संकेत देता है.

सुर‍क्षित लैंडिंग के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

इसके साथ ही एयर इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित लैंड कराया गया है. उन्‍होंने बताया कि रैम एयर टरबाइन (RAT) आपात स्थिति में अपने आप सक्रिय हो जाती है, खासकर जब विमान के दोनों इंजन फेल हो जाएं. बता दें कि यह टरबाइन हवा की गति से बिजली पैदा कर आपातकालीन ऊर्जा प्रदान करती है. ऐसे में विमान की सुर‍क्षित लैंडिंग कराई गई और सभी लोगों ने राहत की सांस ली.

इलेक्ट्रिकल पैरामीटर की हुई जांच

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद इस मामले को लेकर टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि “4 अक्टूबर 2025 को अमृतसर से बर्मिंघम जाने वाली फ्लाइट AI117 के पायलटों ने फाइनल अप्रोच के दौरान विमान की रैम एयर टरबाइन के सक्रिय होने की पहचान की. हालांकि विमान के इमरजेंसी लैंडिंग के बाद जांच में सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक पैरामीटर्स सामान्य पाए गए. इसके साथ ही ये भी बताया कि यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

बर्मिंघम से दिल्ली की रिटर्न फ्लाइट को किया रद्द

जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद एयर इंडिया ने बर्मिंघम से दिल्ली जाने वाली रिटर्न फ्लाइट को रद्द कर दिया है,  उन्‍होंने बताया कि विमान को निरीक्षण के लिए ग्राउंड कर दिया गया है. यह भी उल्लेखनीय है कि जून 2025 में एयर इंडिया के एक अन्य बोइंग 787 विमान के क्रैश के संभावित कारणों में इंजन फेल, हाइड्रोलिक या इलेक्ट्रिकल फेल्योर और सॉफ्टवेयर खराबी शामिल थीं.

इसे भी पढ़ें :- दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, CM देवेंद्र फडणवीस ने जताया शोक, बोले-बेहद दुखद है यह खबर!

More Articles Like This

Exit mobile version