Italy: दिवाली से ठीक पहले इटली से भारत आने वाले भारतीयों को मुसीबतों का सामना करना पड रहा है. मिलान शहर में सैकड़ों भारतीय यात्री फंस गए हैं. एयर इंडिया की मिलान से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI138 अचानक रद्द कर दी गई है. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण यह निर्णय लेना पडा है. जिससे कई यात्रियों की दिवाली यात्रा योजनाएं धरी रह गईं.
सैकड़ों भारतीयों के लिए एक बड़ा झटका
यह तकनीकी खराबी हजारों किलोमीटर दूर अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने की उम्मीद कर रहे सैकड़ों भारतीयों के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है. यह घटना 17 अक्टूबर को हुई, जब तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सकी. एयर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ही फ्लाइट को रद्द करने का फैसला लिया गया. दिवाली सप्ताहांत से पहले उड़ान रद्द होने से उन सैकड़ों लोगों की यात्रा योजनाएं बाधित हो गईं जो त्योहार के समय तक भारत पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे.
सभी प्रभावित यात्रियों के लिए होटल में ठहरने की व्यवस्था
एयरलाइन प्रबंधन के मुताबिक, सभी प्रभावित यात्रियों के लिए होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है हालांकि, कुछ यात्रियों को हवाई अड्डे के बाहर ठहराया गया. एयर इंडिया ने प्रभावित लोगों को भोजन और रहने की व्यवस्था में कोई कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने असुविधा के लिए गहरा खेद जताया और यात्रियों एवं चालक दल की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
फंसे हुए यात्रियों की वापसी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू
एयर इंडिया ने फंसे हुए यात्रियों की वापसी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू कर दी है. यात्रियों की 20 अक्टूबर से एयर इंडिया और सहयोगी एयरलाइनों में सीट की उपलब्धता के आधार पर दोबारा बुकिंग की जा रही है. एक यात्री का वीज़ा 20 अक्टूबर को समाप्त होने वाला था. वीज़ा नियमों के अनुसार उसे प्राथमिकता दी गई और मिलान से जाने वाली एक अन्य फ्लाइट में जगह दिलाई गई जो 19 अक्टूबर को रवाना होगी.
इसे भी पढ़ें. PM मोदी की 12 तो अमित शाह की 25 रैलियां…, बिहार में भाजपा ने झोकीं पूरी ताकत, बदल सकते है चुनावी समीकरण!