पाकिस्तान को फिर सता रहा भारत की एयरस्ट्राइक का डर, बंद किए एयर स्पेस, क्या पाक कर कर रहा मिसाइल परीक्षण?

Must Read

Air Space : पहलगाम के आतंकी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट संगठन The Resistance Front (TRF) पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई है. ऐसे में भारत की एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान सतर्क नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक, इसी कारण उसने अपनी एयरस्पेस में एक हफ्ते के लिए नोटम (NOTAM) जारी कर दिया है.

चीनी कार्गो विमान की पाकिस्‍तान में आवाजाही

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, 23 जुलाई तक सेंट्रल सेक्टर की एयरस्पेस पूरी तरह बंद रहेगी और 22 और 23 जुलाई को दक्षिणी पाकिस्तान की हवाई सीमा भी बंद की गई है. आधिकारिक तौर पर इसे मिलिट्री एक्सरसाइज या मिसाइल परीक्षण बताया गया है. बता दें कि कुछ समय पहले ही पाकिस्तान में चीनी कार्गो विमानों की आवाजाही देखी गई थी. इससे यह आशंका और मजबूत हो गई है कि चीन ने पाकिस्तान को नई सैन्य तकनीक, हथियार और एयर डिफेंस सिस्टम मुहैया कराए हैं.

सुरक्षा बलों की बढ़ाई गई तैनाती

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में और तनाव आ गया है. इस दौरान पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन TRF की संलिप्तता ने भारत को सख्त रुख अपनाने पर मजबूर किया. ऐसे में भारत ने जवाबी कार्रवाई में  ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सीमापार आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया. इस घटना के दौरान पाकिस्तान ने अपनी एयरस्पेस भारत के लिए बंद कर दी और सैन्य गतिविधियां तेज कर दी हैं और सीमा पर भी सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं.

अमेरिका ने लिया ये फैसला

लश्कर-ए-तैयबा जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता रहा है. जानकारी देते हुए बता दें कि अमेरिका के विदेश विभाग ने TRF को ग्लोबल टेरर ऑर्गनाइजेशन घोषित की और इसकी संपत्तियां जब्त करने और अमेरिकी नागरिकों के साथ किसी भी लेनदेन पर रोक लगाने का फैसला किया है. इस फैसले को लेकर उनका कहना है कि इससे पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव और बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें :- उड़ान भरने के बाद विमान के इंजन में लगी आग, लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Latest News

महंगाई में गिरावट के कारण अक्टूबर में रेपो रेट में हो सकती है कटौती: Morgan Stanley

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) अपनी अक्टूबर की मौद्रिक...

More Articles Like This