All Party Delegation: आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए भारत द्वारा गठित सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमडंलों में से एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त अरब अमीरात पहुंचा है, जहां उन्होंने यूएई के सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान मबारक अल नाहयान से मुलाकात की.
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाले इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, IUML सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, भाजपा सांसद अतुल गर्ग, BJD सांसद सस्मित पात्रा, भाजपा के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील मनन कुमार मिश्रा, भाजपा नेता SS अहलूवालिया और राजदूत सुजान चिनॉय शामिल हैं.
#WATCH | अबू धाबी: शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान मबारक अल नाहयान से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, IUML सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, भाजपा सांसद अतुल… pic.twitter.com/tjB4yAmhJB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
जापान के विदेश मंत्री से मिला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल
वहीं, जदयू सांसद संजय झा के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो में जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘हम लोगों ने भारत की बात बहुत ही मजबूती से रखी और दो अहम तथ्यों पर जोर दिया. पहली बात में उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए और यह खत्म होना चाहिए. वहीं, दूसरी बात में उन्होंने इस घटना के बाद भारत ने जिस प्रकार से व्यवहार किया और अपना सामर्थ्य दिखाया उसकी भी सराहना की. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख की सराहना भी की.
Indian All Party Delegation reached Tokyo, welcomed by the Indian Ambassador to Japan. @abhishekaitc @AITCofficial pic.twitter.com/S2s3wjGpKK
— Dipankar Kumar Das (@titu_dipankar) May 22, 2025
प्रतिनिधिमंडल ने सिबी जॉर्ज से भी की मुलाकात
हालांकि इससे पहले उन्होंने जापान में भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि ‘नौ सांसदों वाला एक प्रतिनिधिमंडल जापान आया है. सबसे पहले हम भारतीय दूतावास आए हैं, जहां हमारी राजदूत और दूतावास के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. हम जापान के बारे में चीजें समझना चाहते हैं और ये जानना चाहते हैं कि जापान का पहलगाम आतंकी हमले पर क्या सोचना है. इसके बाद हम विभिन्न कार्यालय जाएंगे और जापान सरकार के अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे. मैं इन बैठकों को लेकर बेहद आशावान हूं.’
इसे भी पढें:- नार्थ कोरिया का महाविध्वंसक युद्धपोत लांचिंग के समय हुआ क्षतिग्रस्त, किम जोंग ने अधिकारियों पर जताई नाराजगी