नार्थ कोरिया का महाविध्वंसक युद्धपोत लांचिंग के समय हुआ क्षतिग्रस्त, किम जोंग ने अधिकारियों पर जताई नाराजगी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

North Korean navy: उत्तर कोरिया इन समय लगातार अपने सैन्‍य शक्ति को बढ़ाने में जुटा हुआ है. इसी बीच तानाशाह किम जोंग उन को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, नार्थ कोरिया का बाहुबली कहा जाने वाला नया विध्वंसक युद्धपोत अपने जलावतरण के दौरान ही दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसके बाद वो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उत्‍तर कोरिया को बड़ा झटका लगा है.

ऐसे में में तानाशाह किम जोंग उन ने इस घटना के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराया है और वैज्ञानिक सोच को भी घेरे में खड़ा कर दिया.  कोरियाई तानाशाह के इस रूख को देखते हुए कयास लगाए जा रहें हैं कि किम जोंग इस दुर्घटना के लिए जिम्‍मेदार लोगों को कड़ी सजा दे सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग ने दोषियों की जिम्मेदारी और उन पर कार्रवाई तय करने के लिए आपात बैठक बुलाई है. 

जलावतरण समारोह के समय ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ युद्धपोत  

दरअसल, उत्तर कोरियाई नौसेना के लिए तैयार किया गया यह एक नया 5,000 टन वजनी विध्वंसक युद्धपोत था, जो अपने जलावतरण (launching) समारोह के दौरान ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह समारोह बुधवार को नार्थ कोरिया के उत्तर-पूर्वी बंदरगाह चोंगजिन में आयोजित किया गया था, जिसमें उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन भी उपस्थित थे.  कोरियाई मीडिया के मुताबिक, युद्धपोत जल में उतारते समय ‘रैंप’ से फिसल गया और फंस गया, जिससे संतुलन बिगड़ने पर उसका निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

किम जोंग के लिए शर्मिंदगी का विषय

यह घटना किम जोंग उन के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी के रूप में देखी जा रही है, क्‍योंकि उन्होंने बार-बार नौसेना को अपनी परमाणु-सशस्त्र सेना की एक अहम शक्ति बताया है. हालांकि इस दुर्घटना के लिए उन्होंने सैन्य अधिकारियों, वैज्ञानिकों और शिपयार्ड प्रबंधकों को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही इसे “घोर लापरवाही, गैरजिम्मेदारी और वैज्ञानिक समझ की कमी” का परिणाम बताया है. इतना ही नहीं, उन्‍होंने इसे “गंभीर दुर्घटना और आपराधिक कृत्य” भी कहा है.

इसे भी पढें:-व्हाइट हाउस में फिर अमेरिकी राष्ट्रपति का दिखा आक्रामक रूख, जेलेंस्की के बाद अब रामफोसा से भिड़े डोनाल्ड ट्रंप

More Articles Like This

Exit mobile version