‘भारत के इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करेंगे पीएम मोदी’, इस अमेरिकी एक्सपर्ट ने कर दी भविष्यवाणी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के तहत शनिवार (25 मई) को छठे चरण में मतदान पूर्ण रूप से संपन्न हो गया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, शाम छह बजे तक 55.45 प्रतिशत मतदान हुआ…जो पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार करीब तीन फीसदी कम है  इस बीच, भारत-अमेरिका संबंधों के विशेषज्ञ रॉन सोमर्स का कहना है कि 2024 के आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े बहुमत से जीत हासिल करेंगे.

बड़ी बहुमत से चुनाव जीतेंगे PM मोदी

न्यूयार्क स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास की ओर से आयोजित किए गए विशेष कार्यक्रम ‘विकसित भारत@2047’ को संबोधित करते हुए इंडिया फ‌र्स्ट ग्रुप के संस्थापक व सीईओ सोमर्स ने कहा, रॉन सोमर्स ने कहा कि मेरा मानना है कि नरेन्द्र मोदी देश के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े बहुमत से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे. यह उनके लिए एक श्रद्धांजलि है- 1.40 अरब की आबादी और 97 करोड़ मतदाताओं वाले देश को सात चरण की चुनावी प्रक्रिया में एकजुट करना और इसे निष्पक्ष तथा पूरी तरह से वैध बनाना…और परिणाम की सत्यता पर किसी को भी संदेह नहीं है.’

रॉन सोमर्स ने आगे कहा, 2047 के लिए भारत द्वारा छोड़ी जाने वाली महान विरासतों में से एक अभी चल रही भारतीय चुनाव प्रक्रिया है, जिसे हम सभी देख रहे हैं और नजर रख रहे हैं. 97 करोड़ लोग अपने गौरव, अपनी गरिमा और देश के भविष्य की महानता के लिए मतदान कर रहे हैं. अभी भारत में जो हो रहा है,

वह वास्तव में काफी असाधारण है. इसलिए अगर कोई रोशनी है तो उन्हें उम्मीद है कि भारत लोकतंत्र के भविष्य के दशकों में प्रकाशस्तंभ बन सकता है. सोमर्स ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सुधार की नीति एवं भारत को 2047 के मोड में लाने का काम लगातार जारी रहा है और देश को विकास के पथ को आगे बढ़ाने में सर्वसम्मत समर्थन मिला है. भारत के महावाणिज्य दूत बिनय श्रीकांत प्रधान ने कहा कि ‘2047 तक विकसित भारत’ प्रधानमंत्री मोदी का विजन है.

यह भी पढ़े: अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करेगा नासा: अमेरिकी राजदूत

Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version