‘इंडिया के साथ बड़ी डील करेगा अमेरिका’ डोनाल्ड ट्रंप ने किया एलान

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका ने चीन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. इस दौरान ट्रंप ने इशारों-इशारों में यह भी एलान किया कि जल्द ही भारत के साथ भी अमेरिका ‘बहुत बड़ी डील’ करने वाला है. ट्रंप ने बिग ब्यूटीफुल बिल इवेंट में बोलते हुए ट्रेड डील्स पर बोलते हुए उन्होंने अपनी स्पीच में कहा, “हर कोई एक डील करना चाहता है और उसका हिस्सा बनना चाहता है.

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रेड डील की ओर इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा, “हर कोई सौदा करना चाहता है और उसका हिस्सा बनना चाहता है. याद कीजिए कुछ महीने पहले, प्रेस कह रही थी, क्या वाकई कोई ऐसा है जिसकी कोई दिलचस्पी हो? खैर, हमने कल ही चीन के साथ हस्ताक्षर किए हैं. हम कुछ बेहतरीन सौदे कर रहे हैं. हमारे पास एक और सौदा आने वाला है, शायद भारत के साथ. बहुत बड़ा. जहां हम भारत को खोलने जा रहे हैं, वहीं चीन सौदे में, हम चीन को खोलना शुरू कर रहे हैं.”

दूसरे देशों के साथ सौदे नहीं किए जाएंगे

ट्रंप ने इस दौरान जोर देकर कहा कि हर दूसरे देशों के साथ सौदे नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा, “हम हर किसी के साथ सौदे नहीं करने जा रहे हैं. कुछ लोगों को हम सिर्फ एक पत्र भेजकर बहुत-बहुत धन्यवाद कहेंगे. आपको 25, 35, 45 प्रतिशत का भुगतान करना होगा, यह आसान तरीका है.

भारत के साथ अमेरिका की डील

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “हम कुछ बेहतरीन सौदा कर रहे हैं और हम एक और डील करने जा रहे हैं जहां हम भारत के लिए दरवाजे खोलने जा रहे हैं. चीन के साथ सौदे में हम चीन के लिए दरवाजे खोलने जा रहे हैं.”

उन्होंने कहा, ऐसी चीजें जो यकीनन कभी नहीं हो सकती थीं और हर देश के साथ हमारे संबंध अच्छे रहे हैं. हालांक, ट्रंप ने चीन के साथ होने वाली डील की बारीकियों के बारे में नहीं बताया, लेकिन बाद में व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि यह समझौता चीन से अमेरिका में रेयर अर्थ शिपमेंट्स (Rare Earth Shipments) में तेजी लाने पर केंद्रित था.

व्हाइट हाउस के अधिकारी ने क्या बताया?

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने कहा, अमेरिकी प्रशासन और चीन ने जिनेवा समझौते को लागू करने के लिए एक रूपरेखा के लिए एक अतिरिक्त समझ पर सहमति व्यक्त की है. उन्होंने कहा, इसका मकसद महत्वपूर्ण खनिजों और चुम्बकों पर चीन के प्रतिबंधों के कारण होने वाली देरी को हस करना है, जिसे ऑटोमोटिव, रक्षा और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों सहित अमेरिकी उद्योगों को काफी प्रभावित किया था.

इसे भी पढ़ें:-Jagannath Rath Yatra: आज से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी बधाई

Latest News

विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए लखनऊ में हो रेल कोचिंग टर्मिनल का निर्माण: डॉ. दिनेश शर्मा

डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ को धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों से जोड़ने के लिए नई ट्रेनों और विश्वस्तरीय रेल कोचिंग टर्मिनल की मांग की है, जिससे आस्था और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

More Articles Like This

Exit mobile version