अमेरिका को खल रही भारत-रूस की दोस्ती, इन मुद्दों को लेकर जताई आपत्ति

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US-India Relations: भारत हमेशा से ही अमेरिका और रूस दोनों के साथ अच्‍छे संबंध रखने की कोशिश करता है. लेकिन भारत के खिलाफ अमेरिका का असली चेहरा खुद उसके अधिकारी ही लाकर रख रहे हैं. दरअसल, अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने भारत को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. इसमें वह रूस से हथियार खरीदने और भारत का ब्रिक्स का सदस्य होना पर आपत्ति जता रहे हैं.

भारत विरोधी बयानबाजी कर रहा अमेरिका

मालूम हो कि यूक्रेन-रूस जंग के शुरू होने से अमेरिका और रूस के बीच रिश्‍ते खराब हो गए थे. रूस पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगा दिए गए थे. भारत ने हमेशा से ही दोनों देशों के साथ रिश्‍ते अच्छे रखने की कोशिश की है. साथ ही बिना किसी दबाव में अपने हित पूरे किए हैं, यही बात अमेरिका को खलने लगी है. यूएस की नाराजगी की असली वजह रूस से हथियार खरीदना माना जा रहा है. बीते दिनों से ट्रंप प्रशासन की ओर से लगातार भारत विरोधी बयान दिए जा रहे हैं.

अमेरिका के मंत्री ने जताई नाराजगी

वाशिंगटन डीसी में एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा, “भारत सरकार ने कुछ ऐसी चीजें की हैं, जो आम तौर पर अमेरिका को बुरी तरह से प्रभावित करती हैं.” हॉवर्ड लुटनिक ने उदाहरण देते हुए कहा, आप आमतौर पर रूस से अपना सैन्य उपकरण खरीदते हैं. यदि आप रूस से अपने हथियार खरीदने जा रहे हैं, तो यह अमेरिका को परेशान करने का एक तरीका है. मुझे लगता है कि भारत-अमेरिका से सैन्य उपकरण खरीदने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो कि एक लंबा रास्ता तय करता है और इस तरह की चीजें ब्रिक्स का हिस्सा होने के नाते उस रिश्ते को बनाती हैं, जो कि ओह, चलो डॉलर और डॉलर के आधिपत्य का समर्थन नहीं करते हैं.

हॉवर्ड लुटनिक ने आगे कहा कि यह असल में अमेरिका में दोस्त बनाने और लोगों को प्रभावित करने का तरीका नहीं है. राष्ट्रपति ट्रंप ने सीधे और विशेष रूप से इस पर बात की है. उन्होंने ये भी सलाह दी भारत सरकार इस मुद्दे को संबोधित करें और स्थिति में सुधार लाए.

रूस भारत की दोस्ती अमेरिका खफा

अमेरिका रूस को अपना दुश्मन समझता है. साथ ही अमेरिका रूस पर कई प्रतिबंध भी लगाए हुए हैं. भारत का उससे हथियार खरीदना और ब्रिक्स का मेंबर होना रूस की ताकत में इजाफा कर रहा है, ऐसे में ये बात अमेरिका को पसंद नहीं और वह आजकर भारत विरोधी बयान देता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान: गोली मारकर टिकटॉकर की हत्या, गेस्ट बनकर घर में घुसा था हमलावर

 

 

Latest News

11 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version