अमेरिका में सनकी युवक ने की अंधाधुंध फायरिंग, मासूम बच्चे समेत छह की मौत, दिल दहलाने वाली घटना से हडकम्प

Washington: अमेरिका में 24 साल के सनकी युवक ने पारिवारिक कलह और गुस्से में आकर तीन अलग-अलग जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें उसके मासूम बच्चे और एक चर्च पादरी समेत छह लोगों की मौत हो गई. यह वारदात अमेरिके मिसिसिपी राज्य में हुई. सामूहिक गोलीबारी की दिल दहला देने वाली घटना सामने आने के बाद हडकम्प मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी.

एक राइफल और हैंडगन बरामद

आरोपी को सेडरब्लफ इलाके में एक पुलिस नाके पर दबोच लिया गया. गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एक राइफल और एक हैंडगन बरामद हुई है. पुलिस जांच के अनुसार आरोपी डैरिका एम मूर ने बेहद सोची-समझी साजिश के तहत एक के बाद एक तीन वारदातों को अंजाम दिया. आरोपी डैरिका ने पहला हमला अपने घर में किया. सबसे पहले उसने पश्चिमी क्ले काउंटी स्थित अपने घर पर पिता (67), भाई (33) और चाचा (55) की गोली मारकर हत्या कर दी.

जबरदस्ती घुसकर यौन उत्पीड़न की कोशिश

इसके बाद चचेरे भाई का घर पहुंचा. वह अपने भाई का ट्रक चुराकर कुछ मील दूर चचेरे भाई के घर पहुंचा. वहां उसने जबरदस्ती घुसकर यौन उत्पीड़न की कोशिश की और अंत में एक सात साल की मासूम बच्ची के सिर पर बंदूक रखकर उसे गोली मार दी. अंत में आरोपी द एपोस्टोलिक चर्च ऑफ द लॉर्ड जीसस पहुंचा. वहां उसने चर्च के पादरी और उनके भाई को मौत के घाट उतार दिया और उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गया.

आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग करेंगे कोलम

क्ले काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी स्कॉट कोलम ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वे अदालत से आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग करेंगे. शेरिफ एडी स्कॉट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सबूतों से साफ है कि मूर ही अकेला शूटर था. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने अपने ही परिवार पर इतना घातक हमला क्यों किया? पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पास हथियार कहां से आए?

जेल में बिना जमानत के रखा गया मूर

आरोपी डैरिका मूर को फिलहाल क्ले काउंटी जेल में बिना जमानत के रखा गया है. सोमवार को उसे जज के सामने पहली बार पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी.

इसे भी पढ़ें. लश्कर के आतंकी ने पाकिस्तानी सेना को बताया करीबी दोस्त, इस बयान ने खोली आसिम मुनीर की पोल

Latest News

Bharat Express के CMD उपेंद्र राय ने रिकी केज को किया सम्मानित, संगीत और पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

भारत साहित्य महोत्सव 2026 में संस्कृति, चेतना और उत्सव का एक मार्मिक क्षण देखने को मिला, जब भारत एक्सप्रेस...

More Articles Like This

Exit mobile version