अमेरिकी शख्स ने की उड़ते विमान को हाइजैक करने की कोशिश, पैसेंजर ने मारी गोली

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America Plane Hijack: बेलीज से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां विमान में एक शख्‍स को गोली मार दी गई. दरअसल, बताया जा रहा है कि यह शख्‍स चाकू के बल पर उड़ते विमान को हाईजैक का प्रयास किया था, जिसके बाद विमान में सवार एक अन्‍य यात्री ने उसे गोली मार दी.

दरअसल, यह घटना उस वक्‍त हुई जब बेलीज की ट्रॉपिक एयर का एक छोटा विमान कोरोजाल शहर से 14 यात्रियों के साथ उड़ान भर चुका था. वहीं, विमान को हाइजैन करने के प्रयास करने वाला अमेरिकी नागरिक बताया जा रहा हैं.

अमेरिकी नागरिक था आरोपी

वहीं, इस हमले को लेकर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि चाकू से लैस एक अमेरिकी नागरिक ने विमान को हाईजैक करने के प्रयास में यात्रियों पर चाकू से हमला शुरू कर दिया, जिसमें तीन लोगों को चोटें आई है. बेलीज के पुलिस आयुक्त चेस्टर विलियम्स के मुताबिक, बाद में हमलावर की पहचान एक अमेरिकी नागरिक अकिनीला सावा टेलर के रूप में हुई.

विलिसम्‍स ने की गोली मारने वाले शख्‍स की प्रशंसा

विलियम्स ने इस मामले में हस्तक्षेप करने वाले और टेलर को गोली मारने वाले यात्री की प्रशंसा की और उन्हें ‘हीरो’ कहा. हालांकि शख्‍स विमान में चाकू के साथ कैसे पहुंचा था इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. ऐसे में बेलीज के अधिकारियों ने घटना की जांच में सहायता के लिए अमेरिकी दूतावास से संपर्क किया है.

पायलट ने दिया साहस का परिचय

वहीं, इस मामले को लेकर एयरलाइंस कंपनी के सीईओ मैक्सिमिलियन ग्रीफ ने बताया कि विमान में इस घटना के होने के बाद भी पायलट ने साहस और सूझबूझ का परिचय दिया. उसने विमान की सुरक्षित लैंडिंग को लेकर कहा कि यह आसान नहीं होता है. फिलहाल, घायल यात्रियों और पायलट का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.

इसें भी पढें:-अमेरिका ने यमन में किया अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 20 लोगों की मौत

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले के तनाव के बीच PM मोदी से मिले CM उमर अब्दुल्ला, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली पहलगाम आतंकी हमले के तनाव के बीच शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में प्रधानमंत्री...

More Articles Like This