अमेरिका में आए भीषण तूफान ने मचाई तबाही, 27 लोगों की मौत, लाखों घरों की बिजली गुल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America: अमेरिका के पूरे मध्य-पश्चिम और दक्षिण भाग में तूफान ने कहर मचा रखा है. इस विनाशकारी तूफान ने केंटुकी में कई मकानों और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. कई लोग बेघर हो गए है. इतना ही नहीं, इस विनाशकारी तूफान की वजह से 27 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिसमें से 18 लोगों की मौत तो सिर्फ केंटुकी में आए बवंडर के वजह से हुई है.

केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने शनिवार को बताया कि उनके राज्य में तूफान की वजह से 18 लोगों की मौत हुई, जबकि 10 अन्य लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस दौरान उन्‍होंने मृतकों की संख्‍या में और इजाफा होने का अनुमान लगाया है.

5,000 से अधिक मकान हुए प्रभावित

बेशियर के मुताबिक, राज्य की करीब दो दर्जन सड़कों के कुछ हिस्से बंद कर दिए गए हैं और कुछ को फिर से खोलने में कई दिन लग सकते हैं. वहीं, मिसौरी के सेंट लुईस की मेयर कारा स्पेंसर ने भी बताया कि उनके शहर (मिसौरी) में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 38 लोग घायल हुए है. इसके अलावा, 5,000 से अधिक मकान प्रभावित हुए.

बिना बिजली के रहने पर मजबूर लोग

कारा स्पेंसर ने कहा कि ये तूफान शुक्रवार को आई भीषण मौसम प्रणाली का हिस्सा थे जिसके कारण विस्कॉन्सिन में बवंडर आया, ग्रेट लेक्स क्षेत्र में लाखों लोगों को बिजली के बिना रहना पड़ा तथा टेक्सास में भीषण गर्म हवाएं चलीं. बता दें कि शुक्रवार की दोपहर आए विनाशकारी तूफान के वजह से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, पेड़ एवं बिजली के खंभे गिर गए. इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. वहीं, स्पेंसर ने कहा कि ‘‘यह वाकई विनाशकारी है.

इसे भी पढें:-China J-10C Fighter Jet: मिस्र खरीदेगा चीन का J-10C फाइटर जेट, इस मामले में बनेगा दुनिया का पहला देश

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: प्रेम, करियर और धन के मामलों में किस राशि की खुलेगी किस्मत? जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 21 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This