सरकार ठप, नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा… स्पीकर माइक जॉनसन ने दी चेतावनी, शटडाउन हो सकता है और भी लंबा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America Shutdown: अमेरिका में पिछले 2 सप्ताह से शटडाउन जारी है. इसी बीच रिपब्लिकन पार्टी से स्पीकर माइक जॉनसन ने अभी इसके और लंबे समय तक जारी रहने की आशंका जताई है. उन्‍होंने कहा है कि जब तक डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित अपनी मांगों को नहीं छोड़ते और इसे (वित्त पोषण) दोबारा शुरू नहीं करते, तब तक वह उनके साथ बातचीत नहीं करेंगे.

जॉनसन ने कहा है कि संघीय सरकार का शटडाउन (सरकारी वित्तपोषण रुकने से कामकाज ठप होना) अब तक का सबसे लंबा शटडाउन हो सकता है. स्‍पीकर ने कहा कि उन्‍हें ट्रंप प्रशासन द्वारा बर्खास्त किए जा रहे हजारों संघीय कर्मचारियों के विवरण की जानकारी नहीं है. यह एक बेहद असामान्य सामूहिक छंटनी है जिसे व्यापक रूप से सरकार के दायरे को सीमित करने के लिए शटडाउन का लाभ उठाने के तरीके के रूप में देखा जा रहा है.

शटडाउन की वजह से बिगड़ रहे हालात

स्‍पीकर ने कहा कि ‘‘हम अमेरिकी इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन की दिशा की ओर बढ़ रहे हैं. ’’ शटडाउन पर कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा जिसके कारण इसके लंबे समय तक इसके जारी रहने की उम्मीद है.

बता दें कि अमेरिका में सरकारी सरकारी वित्तपोषण रुकने से हुए शटडाउन के कारण नियमित सरकारी कामकाज ठप पड़ गया है. इस दौरान संग्रहालय और अन्य ऐतिहासिक सांस्कृतिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं और हवाई अड्डों पर उड़ानों में व्यवधान के कारण अफरातफरी मच गई है, जिसे लेकर अर्थव्यवस्था में और अनिश्चितता पैदा हो गई है.

कब शुरू हुआ था शटडाउन

दरअसल, यह शटडाउन एक अक्टूबर को उस वक्‍त शुरू हुआ जब डेमोक्रटिक पार्टी के सदस्यों ने अल्पकालिक वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और ये मांग की कि विधेयक में ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ के तहत स्वास्थ्य बीमा के लिए संघीय रियायत का विस्तार शामिल किया जाए.

इसे भी पढें:-‘पाकिस्‍तान से किसी भी तरह का जुड़ाव नहीं’, दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद चीन ने दी सफाई

More Articles Like This

Exit mobile version