America Shutdown: अमेरिका में जारी ‘शटडाउन’ के कारण लगातार हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. हवाई यातायात नियंत्रक की कमी की वजह से उड़ानों में देरी होने का सिलसिला जारी है. न्यूयॉर्क शहर में स्थित नेवार्क हवाई अड्डे पर उड़ानों में दो से तीन घंटे की देरी हो रही है. उड़ानों में देरी के कारण लोगों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
न्यूयॉर्क शहर के आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि नेवार्क एयरपोर्ट में हो रही देरी का असर क्षेत्र के अन्य हवाई अड्डों पर भी पड़ रहा है. न्यूयॉर्क आने-जाने वाले या न्यूयॉर्क से होकर जाने वाले यात्रियों को इसकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ‘फ्लाइटअवेयर’ नाम की वेबसाइट ने बताया कि रविवार शाम तक अमेरिका में 4,295 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई, साथ ही 557 उड़ानें रद्द हुईं.
शटडाउन से और बिगड़ सकते हैं हालात
अमेरिका में ‘शटडाउन’ (सरकारी कामकाज के लिए वित्तपोषण की कमी) लागू होने से पहले लगभग 69 प्रतिशत उड़ान समय पर संचालित की जा रही थीं और 2.5 फीसद रद्द की गई थीं. अमेरिकी परिवहन मंत्री सीन डफी ने चेतावनी दी है कि जितने लंबे समय तक नियंत्रकों को वेतन नहीं मिलेगा, यात्रियों को उड़ानों के दौरान उतने समय तक परेशानी उठानी पड़ेगी. अमेरिका में सरकारी खर्चों के लिए पैसा खत्म होने के बाद संसद की ओर से एक वित्तीय पैकेज को मंजूरी दिलानी होती है. संसद की मंजूरी न मिलने के बाद ‘शटडाउन’ लागू किया जाता है.

