Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका, पीएम मोदी के साथ जो बाइडन ने भी जाहिर की चिंता

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के तख्तापलट के दौरान और उसके बाद ढाका में जारी हिंदुओं और अल्पसंख्यों के हमले के खिलाफ भारत को अमेरिका का भी साथ मिल गया है. भारत समेत पूरी दुनिया बांग्लादेश में राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर चिंतित है. पूरी दुनिया की नजर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेता मोहम्मद यूनुस सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों पर है. इसी बीच, बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी बात की है. दोनों नेताओं ने पिछले हफ्ते टेलीफोन पर बांग्लादेश के हालात पर बातचीत की थी.

दोनों नेताओं ने बांग्लादेश के हालात पर जताई चिंता

बुधवार को व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बातचीत के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी ने बांग्लादेश के हालिया घटनाक्रम पर चर्चा की. बांग्लादेश में लोगों की सुरक्षा और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हो रहे हमलों पर दोनों नेताओं ने चिंता जाहिर की है.

बांग्लादेश के मुद्दे पर हुई थी बात

जॉन किर्बी ने एक सवाल के जवाब में कहा, “मेरा मतलब है कि राष्ट्रपति ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उनके लोकतांत्रिक संस्थानों के भविष्य के बारे में अपनी निरंतर चिंताओं को स्पष्ट कर दिया है.” उन्‍होंने बताया कि पीएम मोदी से बाइडेन ने 26 अगस्त को फोन पर बात की थी. इसके बाद व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में बांग्लादेश का जिक्र नहीं था. हालांकि, पीएम मोदी द्वारा एक्स पर एक पोस्ट और उनके कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में उल्लेख किया गया है कि फोन पर बातचीत के दौरान बांग्लादेश पर चर्चा की गई थी.

Latest News

भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्‍द्र राय के भाई स्वर्गीय राजेश राय को आचार्य प्रमोद कृष्णम और कवि कुमार विश्वास ने दी श्रद्धांजलि

Tribute to Rajesh Rai: भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय के दिवंगत बड़े भाई राजेश राय की याद...

More Articles Like This

Exit mobile version