India-Bangladesh Relations: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत ने बांग्लादेश पर भी बड़ा एक्शन ले लिया है. भारत के खिलाफ प्रोपेगंडा फैलाने वाले 4 बांग्लादेशी न्यूज चैनलों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसका खुलासा भी बांग्लादेशी मीडिया ने ही किया है. ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, बांग्लादेश के 4 न्यूज चैनलों जिनको ब्लॉक करने का फैसला किया गया है, उनमें जमुना टीवी, एक्टर टीवी, बांग्लाविजन और मोहोना टीवी का नाम शामिल हैं. ये चैनल यूट्यूब पर ब्लॉक कर दिए गए है. भारत के इस कार्रवाई से बांग्लादेश सकते में है.
प्रोपेगंडा फैलाने का आरोप
पाकिस्तान से तनाव के बीच ये चैनल भारत के खिलाफ अफवाह फैला रहा था, जिसके बाद भारत ने यूट्यूब से इन चैनलों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए कहा. भारत से ऑर्डर मिलते ही इन चैनलों के खिलाफ यूट्यूब ने जांच बैठाई. जांच में पाया गया कि ये चैनल भारत के खिलाफ ऐसी खबरें प्लांट कर रहे थे, जो फेक था.
इन चैनलों को यूट्यूब ने नोटिस भी भेजा है. कहा जा रहा है कि सही जवाब न मिलने पर इन चैनलों को बांग्लादेश से भी हटाया जा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन 4 चैनलों के अलावा बांग्लादेश के 34 अन्य मीडिया संस्थानों की भी जांच की गई है. बांग्लादेश के इन चैनलों पर प्रतिबंध लगाने से पहले भारत ने पाकिस्तान के 16 न्यूज चैनलों को यूट्यूब पर ब्लॉक करवा दिया था.
बांग्लादेश की सरकार साइलेंट
बता दें कि भारत-पाकिस्तान तनाव पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार साइलेंट मोड में है. बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कोई बयान जारी नहीं किया है. पूरे मामले में मोहम्मद यूनुस का हाल ‘वेट एंड वाच’ जैसा है.
ये भी पढ़ें :- India Pakistan War: BSF का बड़ा एक्शन, सियालकोट के लूनी में आतंकी लॉन्च पैड को किया तबाह