कनाडा ने की ईरान में कनाडाई नागरिक के हत्‍या की निंदा, और अधिक प्रतिबंधों की दी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Anita Anand: ईरान में पिछले कई हफ्तों से बढती मंहगाई को लेकर ईरानी सरकार खामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दमनकारी प्रदर्शनों में अब तक हजारों लोगों की जान भी जा चुकी है, जिसमें एक कनाडाई नागरिक भी शामिल है. ऐसे में गुरुवार को कनाडा ने ईरानी अधिकारियों द्वारा अपने एक नागरिक की हत्या की कड़ी निंदा की और जन-विरोध प्रदर्शनों से जूझ रहे ईरान में दमनकारी कार्रवाइयों को तत्काल समाप्त करने की मांग की.

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर ईरान में कनाडाई नागरिक के मौत की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि “ईरानी जनता द्वारा शांतिपूर्ण विरोध-जिसमें वे दमन और लगातार हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों के खिलाफ अपनी आवाज़ सुने जाने की मांग कर रहे हैं- के जवाब में शासन ने मानव जीवन की खुलेआम अवहेलना की है.”

कनाडा ने की ईरानी शासन की निंदा

उन्होंने आगे कहा कि “कनाडा ईरानी शासन की हिंसा की निंदा करता है और इसे तुरंत समाप्त करने की मांग करता है.” हालांकि, विदेश मंत्री या विदेश मंत्रालय ने पीड़ित की पहचान या यह घटना कब और कहां हुई, जैसे विवरण साझा नहीं किए.

कनाडा ने ईरान को दी धमकी

इससे एक दिन पहले, औद्योगिक लोकतांत्रिक देशों के समूह जी7 के विदेश मंत्रियों ने ओटावा से जारी एक संयुक्त बयान में चेतावनी दी थी कि यदि ईरान अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दायित्वों का उल्लंघन करते हुए विरोध और असहमति को कुचलना जारी रखता है, तो वे “अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक कदम उठाने के लिए तैयार हैं.”

बयान में कहा गया, “हमें मौतों और घायलों की उच्च संख्या की रिपोर्टों से गहरी चिंता है. हम प्रदर्शनकारियों की हत्या, जानबूझकर हिंसा के इस्तेमाल, मनमानी गिरफ्तारियों और सुरक्षा बलों द्वारा डराने-धमकाने की रणनीतियों की निंदा करते हैं.”

कनाडाई नागरिक की हत्या की खबर ऐसे समय आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा जारी रही तो अमेरिका ईरान पर हमला कर सकता है. ट्रंप ने बुधवार को कहा था कि अमेरिका को बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों की हत्याएं रोकी जाएंगी. वहीं, ईरान ने गुरुवार को कहा कि वह किसी ऐसे प्रदर्शनकारी के खिलाफ मौत का वारंट जारी नहीं कर रहा है, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि उसे शीघ्र फांसी दी जा सकती है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने इस सप्ताह कहा कि “शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की हत्या रुकनी चाहिए और उनके खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिए उन्हें ‘आतंकवादी’ करार देना अस्वीकार्य है.”

ईरान में 2,500 से अधिक मृतकों की संख्‍या

उनके कार्यालय ने बताया कि कई अस्पतालों में बच्चों सहित बड़ी संख्या में घायलों के कारण गंभीर दबाव है.मानवाधिकार संगठनों के अनुमान के अनुसार मृतकों की संख्या 2,500 से अधिक हो सकती है, लेकिन इंटरनेट और संचार के अधिकांश माध्यम बंद होने के कारण सटीक आंकड़े जुटाना मुश्किल हो गया है.

कनाडाई विदेश मंत्रालय के अनुसार, ईरान में 3,054 कनाडाई नागरिक और स्थायी निवासी मौजूद हैं. मंत्रालय ने उनसे देश छोड़ने की अपील की है. बता दें कि वर्ष 2003 में ईरान-कनाडाई स्वतंत्र फोटोग्राफर ज़हरा काज़मी, जिन्हें तेहरान में गिरफ्तार किया गया था, की हिरासत में मौत हो गई थी.

इसे भी पढें:-‘नई गति, बेहतर कनेक्टिविटी…’, पीएम मोदी के नेतृत्व में रेलवे बना पूर्वोत्तर भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर आधारित विकास का इंजन

Latest News

Weather Alert: दिल्ली में ठंड का दो दशक का टूटा रिकॉर्ड, जानें आपके राज्य कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Weather Alert: देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में सर्दी की बेदर्दी जारी है. कड़ाके की ठंड और...

More Articles Like This

Exit mobile version