APEC Summit में होगी ट्रंप और किम जोंग उन की मीटिंग? दक्षिण कोरियाई राजदूत का बडा़ बयान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

APEC Summit: साउथ कोरिया में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन आयोजित होना है. हालांकि इस समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मीटिंग को लेकर सपेंस बना हुआ है, जिसे लेकर साउथ कोरिया के राजदूत कांग क्यूंग-व्हा ने बड़ा बयान दिया है.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एपीईसी शिखर सम्मेलन में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे. इसी बीच अमेरिका में दक्षिण कोरिया के शीर्ष दूत कांग क्यूंग-व्हा ने स्‍पष्‍ट किया है कि अभी तक दोनों नेताओं के मुलाकात का कोई संकेत नहीं मिला है.

ट्रंप और किंम जोंग उन

रिपोर्ट के मुताबिक, राजदूत कांग क्यूंग-व्हा ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में दक्षिण कोरियाई मिशन में एक संसदीय ऑडिट के दौरान यह टिप्पणी की. उनकी य‍ह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ट्रंप 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को दक्षिण-पूर्वी शहर ग्योंगजू में होने वाले एपीईसी सम्मेलन के लिए कोरिया की यात्रा के दौरान किम के साथ फिर से बातचीत कर सकते हैं.

उत्‍तर कोरिया से बातचीत के लिए तैयार ट्रंप

कांग ने नेशनल असेंबली की विदेश मामलों और एकीकरण समिति के ऑडिट सत्र के दौरान कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं और उत्तर कोरिया ने भी बातचीत की ओर झुकाव का संकेत दिया है. लेकिन अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं है कि एपीईसी शिखर सम्मेलन के अवसर पर कुछ होगा. लेकिन हम (ट्रंप-किम बैठक) की संभावना को खुला रखते हुए संबंधित घटनाक्रमों पर नजर रखने की कोशिश कर रहे हैं.”

वहीं किम ट्रंप से मिलने पर अपने परमाणु हथियारों को अमेरिका से मान्यता दिलाने को लेकर पुछे गए सवाल पर दक्षिण कोरियाई राजदूत ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, “जहां तक अमेरिका का सवाल है, उसने बार-बार बिना किसी शर्त के बातचीत फिर से शुरू करने का अपना रुख जाहिर किया है.”

इसे भी पढें:-खुद विरोध की आग में सुलग रहा दूसरे देशों में शांति स्‍थापित करवाने वाला अमेरिका, हजारों लोग कर रहे “No Kings” प्रोटेस्ट

Latest News

UAE के राष्ट्रपति भारत दौरे पर: PM मोदी ने किंग जायद शेख को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर किया रिसीव

UAE President India Visit: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान आज दिल्ली पहुंचे....

More Articles Like This

Exit mobile version