Apple ने दिया डोनाल्ड ट्रंप को झटका! भारत पर जताया भरोसा, कहा- पहले की योजनाओं में नहीं होगा कोई बदलाव

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Apple CEO Tim Cook: अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ वाफर के बीच सभी कंपनियां भारत में निवेश के अवसर ढूंढ रही है. इसी बीच आईफोन मेकर एपल ने भारत सरकार को आश्वस्त किया है कि देश के लिए उनकी निवेश योजनाओं में कोई बदलाव नहीं होगा. एपल का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत में एपल की मैन्यूफैक्चरिंग प्रजेंस की सार्वजनिक आलोचना के बाद आया है.

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, भारत में एपल की निवेश योजनाओं में कोई बदलाव नहीं है और कंपनी ने भारत को एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग बेस के रूप में उपयोग करने के अपने कमिटमेंट के बारे में भारत सरकार को आश्वासन दिया है.

भारत के बजाय अमेरिका में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाए एपल

दरअसल, कतर में एक बिजनेस इवेंट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने एपल के सीईओ टिम कुक के साथ भारत में कंपनी के बढ़ते ऑपरेशंस के बारे में बात की थी. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि ‘कल मेरी टिम कुक के साथ थोड़ी समस्या हुई. मैंने उनसे कहा कि मेरे दोस्त, मैं आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार कर रहा हूं…लेकिन अब मुझे पता चला है कि आप पूरे भारत में मैन्यूफैक्चरिंग कर रहे हैं, जो मैं नहीं चाहता. मैंने कुक से कहा था कि भारत अपना खयाल रख सकता है. उन्‍हें भारत के बजाय अमेरिका में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ानी चाहिए.’

भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री कॉन्फीडेंट

अमेरिका के इन टिप्पणियों के बाद भी भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री कॉन्फीडेंट है. इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ELCINA) के महासचिव राजो गोयल ने कहा कि ” ट्रंप के इस बयान से थोड़ी सुस्ती आ सकती है, लेकिन मुझे वास्तव में नहीं लगता कि यह भारत को उतना प्रभावित करेगा.” राजो गोयल ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति की टिप्पणियों को “सिर्फ एक बयान” बताया और आशा व्यक्त की कि अमेरिकी राष्ट्रपति “अपना रुख बदल सकते हैं.”

एपल के लिए मैन्यूफैक्चरिंग बेस बना भारत

दरअसल, एपल के लिए भारत एक महत्वपूर्ण मैन्यूफैक्चरिंग बेस बन गया है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में भारत में करीब 22 अरब डॉलर मूल्य के iPhone का उत्पादन किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 60% की वृद्धि है. वहीं, वर्तमान में दुनिया भर में हर पाँच में से एक iPhone का निर्माण भारत में होता है.

इसे भी पढें:-Rajnath Singh:’ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गुजरात जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भुज एयरबेस का करेंगे दौरा

Latest News

Summer Skin Care: भीषण गर्मी में चेहरे पर दिखने लगा है सनबर्न का असर, तुरंत अपनाएं ये नुस्खे

Summer Skin Care: इन दिनों हर कोई भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. गर्मियों में धूप सबसे ज्‍यादा...

More Articles Like This