इस हफ्ते भारत पहुंचेगे अरब देशों के विदेश मंत्री, ऊर्जा सुरक्षा,क्षेत्रीय स्थिरता जैसे कई संवेदनशील मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

 Arab Countries: भारत की कूटनीतिक गतिविधियों में जल्‍द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल, इस हफ्ते अरब देशों के विदेश मंत्रियों के भारत दौरे पर पहुंचने की उम्मीद है. भारत सरकार 30–31 जनवरी को दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करने जा रही है, जिसमें अरब लीग से जुड़े करीब 22 देशों के विदेश मंत्रियों या उनके प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्‍मीद है.

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका का क्षेत्र गंभीर राजनीतिक अस्थिरता का सामना कर रहा है. इस बैठक में भारत और अरब देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक, व्यापारिक और रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा गाजा संकट, इजरायल संघर्ष, लाल सागर में सुरक्षा स्थिति, आतंकवाद, ऊर्जा सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.

भारत की ऊर्जा जरूरतों के प्रमुख साझेदार

भारत और अरब देशों के रिश्ते केवल कूटनीति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इनके बीच ऊर्जा, व्यापार और प्रवासी भारतीयों के लिहाज से भी गहरे संबंध हैं. खाड़ी देशों में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक काम करते हैं और ये देश भारत की ऊर्जा जरूरतों के प्रमुख साझेदार हैं.

मौजूदा वैश्विक हालात में भारत की भूमिका एक संतुलित और भरोसेमंद साझेदार के रूप में उभर रही है. दुनिया के तमाम देश भारत को एक स्थिर, संतुलित और भरोसेमंद साझेदार के रूप में देख रहे हैं. वैश्विक तनाव के बीच अरब देशों के साथ चर्चा भारत की विदेश नीति का अहम हिस्सा मानी जा रही है. भारत इस बैठक को सिर्फ औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि रणनीतिक संवाद के मंच के तौर पर देख रहा है.

कई देशों के विदेश मंत्रियों की हो सकती है द्विपक्षीय मुलाकात

बैठक के दौरान कुछ देशों के विदेश मंत्रियों की द्विपक्षीय मुलाकातें भी हो सकती हैं, जिनमें व्यापार, निवेश और क्षेत्रीय सहयोग से जुड़े मुद्दों पर अलग-अलग बातचीत होने की संभावना है. इस बैठक में बहरीन, कतर, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, सूडान, फिलिस्तीन, सोमालिया, मॉरिटानिया, कोमोरोस और लीबिया समेत तमाम देशों के विदेश मंत्री शामिल हो सकते हैं.

इसे भी पढे:-ड्रग तस्करी और नार्को-टेररिज्म के खिलाफ यूएस-भारत ने शुरू किया नया संयुक्त तंत्र, मजबूत प्रवर्तन और व्यापार के संतुलन पर भी जोर

Latest News

नशे से जुड़े आतंकवाद को खत्म करने में US-INDIA की समान सोच, अमेरिका ने की PM मोदी की तारीफ

Washington: अमेरिका ने नशे से जुड़े आतंकवाद को संयुक्त रूप से समथर्न देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र...

More Articles Like This

Exit mobile version