बलूच लड़ाकों ने फिर बनाया जाफर एक्सप्रेस को निशाना, IED से रेलवे ट्रैक को उड़ाया, बोला-जारी रहेंगे ऐसे हमले

Islamabad: पाकिस्तान में बलूच लड़ाकों ने एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया है. सिंध के शिकारपुर जिले के पास रेलवे ट्रैक पर हुए जोरदार विस्फोट के कारण क्वेटा से रावलपिंडी जा रही जाफर एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं. बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जिससे पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है.

पाकिस्तानी सेना के जवान कर रहे थे सफर

दूसरी ओर संगठन का दावा है कि ट्रेन में पाकिस्तानी सेना के जवान सफर कर रहे थे, धमाके में कई जवानों की मौत हुई और कई घायल हुए. वहीं विस्फोट के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने अभी तक सैनिकों की मौत या घायलों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. फिलहाल धमाके वाली जगह को सील कर दिया गया है.

ट्रेन संचालन बहाल करने की कोशिश जारी

सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं और रेलवे ट्रैक की मरम्मत और ट्रेन संचालन बहाल करने की कोशिश जारी है. बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने अपने बयान में कहा कि उनके कमांडो ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को जानबूझकर निशाना बनाया. BRG ने साफ शब्दों में कहा कि बलूचिस्तान की आज़ादी तक ऐसे हमले जारी रहेंगे. BRG के मुताबिक शिकारपुर और जैकबाबाद के बीच सुल्तानकोट कस्बे में रेलवे ट्रैक पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगाया गया.

जाफर एक्सप्रेस पर पहला बड़ा हमला

इसे रिमोट कंट्रोल से विस्फोटित किया गया. जाफर एक्सप्रेस पिछले एक साल से लगातार बलूच उग्रवादी संगठनों के हमलों का निशाना बनती रही है. 11 मार्च 2025 को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस पर पहला बड़ा हमला किया. उस समय ट्रेन में 440 यात्री सवार थे. इसके बाद जून, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और दिसंबर 2025 में इस ट्रेन को निशाना बनाकर कई विस्फोट और हमले किए गए.

यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों की बच गई थी जान

पिछले साल दिसंबर में शहीद अब्दुल अजीज बुल्लो इलाके में अज्ञात हमलावरों ने रेलवे ट्रैक पर बम लगाया था. हालांकि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस धमाके से कुछ समय पहले ही उस सेक्शन से गुजर चुकी थी. जिस वजह से यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों की जान बच गई थी. सितंबर 2025 में बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले के स्पेजंद इलाके में क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस बम विस्फोट के बाद पटरी से उतर गई थी.

महिलाओं और बच्चों सहित 12 लोग घायल

इस हमले में महिलाओं और बच्चों सहित 12 लोग घायल हुए. ट्रेन में उस समय 270 यात्री सवार थे. यह 10 घंटे के भीतर उसी इलाके में हुआ दूसरा बम धमाका था. लगातार हो रहे इन हमलों से पाकिस्तान में रेलवे सुरक्षा व्यवस्था और खासकर सिंध-बलूचिस्तान रूट की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें. Pariksha Pe Charcha: छात्रों के साथ PM Modi ने किया संवाद, दिए सवालों के जवाब

Latest News

पटना के होटल में ब्रिटिश अफसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भारत से क्या था कनेक्शन..?

Patna: बिहार की राजधानी पटना के एक होटल के कमरे में ठहरे इंग्लैंड के बिजली विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी...

More Articles Like This

Exit mobile version