Arctic Ocean: वैज्ञानिकों का डरावना अनुमान, 2030 से गर्मियों में आर्कटिक महासागर में नहीं होगी बर्फ

Must Read

Arctic Ocean: प्रकृति में लगातार हो रहे परिवर्तन का भीषण असर पर्यावरण पर पड़ा है. काफी प्रयासों के बावजूद भी पर्यावरण को नियंत्रित नहीं किया जा सका है. नई जांच रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2030 तक आर्कटिक महासागर (Arctic Ocean) में गर्मियों वाली बर्फ विलुप्त हो जाएगी. नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस में हुई जलवायु संधि के तहत अगर ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस पर भी रोक दिया जाए, तब भी आर्कटिक महासागर पर तैरती बर्फ को पिघलने से नहीं रोका जा सकता है.

ये भी पढ़े:- Uttarakhand Weather Update: प्रदेश के छह जिलों में आज भी बरस सकते है बदरा, जानिए IMD का पूर्वानुमान

हैम्बर्ग विवि. के एक प्रोफेसर नॉटज ने कहा, बर्फ को एक आवास और लैंडस्केप के तौर पर संरक्षित करने में काफी देर हो चुकी है. बहुत जल्द गर्मियों में होने वाली बर्फ पिघल जाएगी. उन्‍होंने आगे कहा, जितना टुकड़ा अभी बचा है, हम उसे सुरक्षित करने के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ग्लोबल वार्मिंग के कारण हम काफी अहम चीज को खो देंगे.

ये भी पढ़े:- CBI ने शुरु की डाकघर का 64 लाख हड़पने के मामले की जांच

Latest News

Maharashtra News: रायबरेली में बड़ी पराजय का सामना करने जा रहे हैं राहुल गांधी: डॉ दिनेश शर्मा

Maharashtra News: उत्तर प्रदेश के पूर्व  उपमुख्यमंत्री, भाजपा के महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी सांसद दिनेश शर्मा ने शिर्डी लोकसभा...

More Articles Like This