किसानों के लिए खुशखबरी: योगी सरकार ने इस योजना को दी मंजूरी, होगा बड़ा फायदा

Must Read

लखनऊः योगी सरकार ने किसानोंको बड़ी राहत दी है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखकर यदि किसान को लगा कि अब फसल को खतरा है तो जोखिम शुरू होने से एक दिन पहले भी पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत वह अपनी फसल का बीमा करा सकेगा। इसकी अंतिम तारीख की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। इससे किसानों को बड़ा लाभ होगा। मंगलवार को कैबिनेट ने खरीफ 2023 से रबी 2025-2026 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा तथा पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को हरी झंडी दे दी।

मालूम हो कि प्राकृतिक आपदाओं, रोगों, कृमियों से फसल के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को इन दोनों ही योजनाओं में बीमा कवर दिया जाता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रदेश भर में जबकि औद्यानिक फसलों से जुड़ी पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 51 जिलों के लिए लागू किया गया है।

कैबिनेट ने इस योजना को आगे जारी रखने को मंजूरी दे दी। इसके लिए रबी की फसल में किसानों की ओर से बीमा के लिए दिया जाने वाला प्रीमियम 1.5 प्रतिशत तथा आवेदन करने की तारीख 31 दिसंबर, खरीफ की फसल के लिए प्रीमियम 2 प्रतिशत तथा आवेदन करने की तारीख 31 जुलाई रखा गया है।

उधर, पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में यह प्रीमियम 5 प्रतिशत रखा गया है। जबकि आवेदन करने की तारीख की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि अब जोखिम शुरू होने के एक दिन पहले तक इस योजना में बीमा कराया जा सकता है।

खरीफ की बीमित फसल

धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, उर्द, मूंग, अरहर, मूंगफली, तिल एवं सोयाबीन (10 फसलें)

रबी की बीमित फसल- गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूरी, सरसों या लाही, अलसी, आलू (8 फसलें) उद्यान की फसलें जिन्हें पुनर्गठन मौसम आधारित योजना में रखा गया है। (7 फसलें)- केला, मिर्च, पान, टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मटर, आम

इन जिलों में यह है योजना

खरीफ
केला- (19 जिले) बहराइच, बाराबंकी, फतेहपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, लखनऊ, कौशांबी, प्रयागराज, महाराजगंज, देवरिया, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, कानपुर, बलरामपुर, बलिया व गाजीपुर। मिर्च- (19 जिले) बाराबंकी, फतेहपुर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, उन्नाव, कौशांबी, वाराणसी, बदायूं, कानपुर नगर, बरेली, शाहजहांपुर, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, रायबरेली, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, बलरामपुर।
पान- (07 जिले) उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, महोबा, ललितपुर, हरदोई व लखनऊ।

रबी

टमाटर- (23 जिले) अयोध्या, कानपुर नगर, आगरा, बाराबंकी, एटा, मैनपुरी, उन्नाव, सीतापुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, अंबेडकरनगर, सोनभद्र, बलिया, फिरोजाबाद, कन्नौज, बलरामपुर, सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, हमीरपुर व हापुड़।

शिमला मिर्च- (05 जिले) फिरोजाबाद, मुरादाबाद, बदायूं, बरेली व शाहजहांपुर।

हरी मटर- (18 जिले) गोंडा, हमीरपुर, जालौन, बाराबंकी, बस्ती, झांसी, सुल्तानपुर, एटा, प्रयागराज, वाराणसी, देवरिया, बहराइच, फतेहपुर, गाजीपुर, बलिया, कासगंज, कानपुर नगर, कन्नौज। आम- (14 जिले) बागपत, बुलंदशहर, सहारनपुर, मेरठ, अमरोहा, प्रतापगढ़, वाराणसी, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, अयोध्या।

Latest News

USA: अमेरिका ने ईरान को दिया बड़ा झटका, 35 कंपनियों और जहाजों पर लगाया प्रतिबंध

USA: अमेरिका ने हाल ही में अपने दुश्मन देश ईरान को बड़ा झटका दिया है. दरअसल,  बाइडेन प्रशासन ने ...

More Articles Like This