Asad Ali Toor : वर्तमान समय में पाकिस्तान में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. बता दें कि यहां जांच एजेंसी ने तोते की खरीद-बिक्री को लेकर पत्रकार असद अली तूर और देश में कई पक्षी बेचने वालों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. ऐसा मामला पहली बार अप्रैल में भी सामने आया था, जब कराची में रहने वाले 29 वर्षीय तोता विक्रेता रोजी खान को पता चला कि उनका बैंक खाता बंद कर दिया गया है. इस दौरान इस्लामाबाद में पैसे निकालने की कोशिश की तो एटीएम पर उन्हें अमान्य बैंक खाता का मैसेज मिला.
एक पत्रकार को तोते बेचने से..
रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक मैनेजर से बातचीत करने के बाद उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को FIA के निर्देश पर उनका खाता फ्रीज कर दिया गया था. ऐसे में रोजी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘मैं हर तरह के लोगों को पक्षी बेचता हूं. लेकिन मुझे नहीं पता था कि एक पत्रकार को तोते बेचने से यह सब हो सकता है.’
तोते बेचने वालों के बैंक अकाउंट फ्रीज
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई सिर्फ रोजी तक ही सीमित नहीं है. बल्कि लाहौर, सरगोधा, रावलपिंडी और अन्य शहरों में भी जिसने तूर को पक्षी बेचे हैं या फिर उनके साथ किए हैं. उन सभी के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. इस मामले के तहत लाहौर के 60 वर्षीय व्यापारी नदीम नासिर ने भी बताया कि चेक बाउंस हो जाने के बाद बिना किसी चेतावनी के उनका खाता फ्रीज कर दिया गया. ऐेसे में अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने उनसे असद अली तूर के बारे में पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान नासिर ने बताया कि वह असद को पिछले 5 सालों से जानता है और उसके साथ मेरे अच्छे संबंध हैं, लेकिन आखिरी बार 2023 और 2024 की शुरुआत में उसने मुझसे तोते खरीदे थे. तब से आज तक हमारे बीच कोई लेन-देन नहीं हुआ है.’
असद अली तूर
जानकारी के मुताबिक, असद अली तूर फेमस यूट्यूबर और सरकार के मुखर आलोचक हैं, जिनके 3,35,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें दुर्लभ तोतों का बहुत शौक है. इसके साथ ही वे उनकी देखभाल पर हर महीने 50,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं. बता दें कि तूर के साथ उनके माता-पिता, भाई और चचेरे भाई के भी बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए और उनके साथ लेन-देन करने वालों पर भी इसी तरह की पाबंदियां लगाई गईं.
इसे भी पढ़ें :- मशहूर साउथ एक्टर वेंकट राज का हुआ निधन, पैसों की तंगी बनी मौत की वजह