पृथ्वी की ओर खतरनाक स्पीड से बढ़ रहा विशालकाय एस्टेरॉयड, NASA की चेतावनी से मचा हड़कंप

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NASA warning: धरती पर एक बार फिर बड़ा खतरा मंडरा रहा है, जिससे पृथ्‍वी पर भारी तबाही मच सकती है. इस बात की जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की ओर से दी गई है. दरअसल, NASA के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहे विशालकाय एस्टेरॉयड को लेकर चेतावनी जारी की है. उनका कहना है कि यदि ये एस्‍ट्रेरॉयड धरती से टकराया तो बड़ी तबाही मच सकती है, क्‍योंकि इसकी रफ्तार काफी तेज है.

NASA के वैज्ञानिकों के अनुसार, ये एस्टेरॉयड 24 मई 2025 को पृथ्वी के बेहद पास से गुजरेगा, जिसका नाम ‘एस्टेरॉयड 2003 MH4’ है और इसकी स्‍पीड 2003 MH4 14 किलोमीटर प्रति सेकेंड है. वहीं, इसके आकार की बात करें तो ये लगभग 335 मीटर चौड़ा यानी तीन फुटबॉल मैदानों के बराबर है.

पृथ्‍वी के काफी करीब से गुजरेगा एस्टेरॉयड 

NASA के अनुसार 1,110 फीट का विशालकाय एस्टेरॉयड 2003 MH4  24 मई को पृथ्वी के पास से गुजरेगा. ऐसे में ये धरती के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है.  इसके पीछे दो वजह हैं, जिसमें पहली वजह तो इसका आकार ही है. वहीं, दूसरी वजह ये है कि यह एस्टेरॉयड 2003 MH4 धरती से 6.68 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरने वाला है. हालांकि सुनने में भले ही ये दूरी काफी अधिक लग रही है, लेकिन अंतरिक्ष के मामले ये काफी कम है.

बता दें कि यह एस्टेरॉयड अपोलो ग्रुप का हिस्सा है. यह एस्टेरॉयड्स का ऐसा ग्रुप है जिनकी कक्षाएं पृथ्वी की कक्षा को पार करती हैं. वहीं, इस ग्रुप में 21,000 से भी अधिक की संख्या में एस्टेरॉयड्स है, जिनकी भविष्य में टकराने की संभावनाएं बनी हुई है.

क्या धरती से टकराएंगा ये एस्‍टेरॉयड

वैसे तो यह एस्‍ट्रेरॉयड पृथ्‍वी से टकराने वाला नही है, लेकिन इसकी कम दूरी और साइज दोनों को देखते हुए इसे खतरे की कैटेगरी में रखता गया. वहीं, वैज्ञानिक भी एस्टेरॉयड की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.

इसे भी पढें:-सोमालिया में बड़ा आतंकी हमला, सैन्य भर्ती केंद्र पर हुआ धमाका; 13 लोगों की मौत

More Articles Like This

Exit mobile version