कैरिबियाई क्षेत्र में मेलिसा तूफान ने मचाई तबाही, 30 लोगों की मौत, भूस्खलन का अलर्ट जारी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Atlantic hurricanes:कैरिबियाई क्षेत्र के कुछ हिस्सों में इस सदी का सबसे भयंकर तूफान कहे जा रहे मेलिसा ने भारी तबाही मचाई है, जिसके वजह से व्यापक नुकसान का आकलन किया जा रहा है. ताजे अपडेट के मुताबिक, इस भीषण तूफान में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है और भारी तबाही हुई है.

दरअसल, अटलांटिक तूफानों में से एक (श्रेणी 5 का) तूफान मेलिसा मंगलवार को जमैका पहुंचा था, जिसके बाद क्यूबा और बहामास होते हुए कमजोर पड़ गया. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) के अनुसार, गुरुवार सुबह तक तूफान बरमूडा की ओर बढ़ रहा था.

विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी

इस बीच, एनएचसी ने चेतावनी दी है कि तूफान के कमजोर पड़ने के बावजूद कैरिबियन के कुछ हिस्सों में विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन जारी रहेगा. सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में जमैका, क्यूबा और हैती शामिल हैं, जहां भीषण बाढ़ और हवाओं ने बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है. जगह-जगह पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली की लाइनें टूट गई हैं.

मृतकों की संख्‍या बढ़ने के आसार

हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि तूफान के बाद राहत-बचाव अभियान जारी है, लेकिन व्यापक बिजली कटौती, संचार विफलताएं और अवरुद्ध सड़कें प्रयासों में बाधा डाल रही हैं.  अधिकारियों का कहना है कि जमैका, हैती और डोमिनिकन गणराज्य में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं, अलग-अलग इलाकों से और जानकारी आने पर मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

बाढ़ के पानी में बह गए कई शव

रिपोर्ट के मुताबिक, जमैका में सेंट एलिजाबेथ के दक्षिणी इलाके में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं, बाढ़ के पानी में चार शव भी बह गए. जमैका की स्थानीय सरकार और सामुदायिक विकास मंत्री डेसमंड मैकेंज़ी ने एक बयान में कहा कि “मुझे यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि सेंट एलिजाबेथ में पुलिस ने चार लोगों-तीन पुरुषों और एक महिला की मौत की पुष्टि की है.  उनके शव तूफान से उत्पन्न बाढ़ में बह जाने के बाद खोजे गए.”

राहत बचाव कार्य जारी

हालांकि जमैका के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन राहत उड़ानें पहुंचनी शुरू हो गईं, जो बुधवार देर रात फिर से खुल गया. बचावकर्मी भोजन, पानी और चिकित्सा सामग्री वितरित कर रहे थे, जबकि हेलीकॉप्टर ढह गए पुलों और दुर्गम सड़कों से कटे दूरदराज के समुदायों तक सहायता पहुंचा रहे थे.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहायता की पेशकश

कैरिबियाई क्षेत्र में मची इस तबाही के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहायता की पेशकश की गई.इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि “पूर्वी क्यूबा में तूफान मेलिसा की तबाही के बाद ट्रंप सरकार उन बहादुर क्यूबाई लोगों के साथ खड़ी है जो अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका सीधे और स्थानीय भागीदारों के माध्यम से मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.”

कैरिबियन के कठिन पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने पर, क्षेत्र और उसके बाहर के देशों ने नकद, खाद्य सहायता और बचाव दल के रूप में सहायता का वादा किया है.

इसे भी पढें:-2 करोड़ से अधिक युवाओं की भागीदारी के साथ ‘माई भारत’ बना देश का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म

Latest News

SEBI ने Bank Nifty में बढ़ाई शेयरों की संख्या, बड़े स्टॉक्स वेटेज को किया सीमित

मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के नॉन-बेंचमार्क इंडेक्स जैसे निफ्टी...

More Articles Like This