2 करोड़ से अधिक युवाओं की भागीदारी के साथ ‘माई भारत’ बना देश का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

देश के युवाओं को सशक्त बनाकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की पहल, माई भारत (My Bharat), एक ऐतिहासिक सफलता बनकर उभरी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अपनी शुरुआत के दो वर्ष से भी कम समय में माई भारत प्लेटफॉर्म ने 2 करोड़ से अधिक युवाओं और 1.20 लाख से ज्यादा साझेदार संगठनों को जोड़कर इसे देश का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म बना दिया है.

माई भारत पोर्टल एक केंद्रीय डिजिटल गेटवे के रूप में करता है काम

माई भारत पोर्टल एक केंद्रीय डिजिटल गेटवे के रूप में काम करता है, जो निर्बाध पंजीकरण, डिजिटल आईडी, अवसर मिलान और रीयल-टाइम प्रभाव डैशबोर्ड की सुविधा प्रदान करता है. 14.5 लाख से अधिक स्वयंसेवा के अवसरों के साथ, माई भारत अब 16,000 से अधिक युवा क्लब सदस्यों और 60,000 से ज्यादा संस्थागत भागीदारों के एक विशाल नेटवर्क को जोड़ता है। इनमें सरकारी निकाय, शैक्षणिक संस्थान और गैर-सरकारी संगठनों की भागीदारी शामिल है.

युवाओं के लिए सेवा, नेतृत्व और कौशल विकास के अवसर

युवाओं की भागीदारी को और अधिक सुलभ बनाने के लिए, केंद्र सरकार ने इसी महीने की शुरुआत में माई भारत मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप पोर्टल की मुख्य कार्यक्षमता को सुविधा और आसान पहुँच के साथ जोड़ता है. इसके माध्यम से देश के युवा सेवा कार्य, नेतृत्व और कौशल विकास के नए अवसरों का लाभ उठा सकते हैं. प्लेटफॉर्म की सफलता कई महत्वपूर्ण साझेदारियों और समझौता ज्ञापनों के जरिए और भी मजबूत हुई है.

माई भारत 2.0 के विकास की दिशा में बड़ा कदम

इसी कड़ी में 30 जून 2025 को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय तथा डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के बीच हुआ एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ, जो कि माई भारत 2.0 के विकास की दिशा में बड़ा कदम था. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, भारत 2.0 एक नेक्स्ट-जेनरेशन, एआई- संचालित, मल्टीलिंग्वल प्लेटफॉर्म होगा, जो स्मार्ट टीवी बिल्डर, वॉइस-असिस्ट नेविगेशन, मेंटॉरशिप नेटवर्क और एक्सपेरिएंशियल लर्निंग मॉड्यूल जैसे फीचर्स को इंटीग्रेट करने के लिए डिजाइन किया गया है.

माई भारत 2.0 भविष्य में अपने दायरे का करेगा विस्तार

इसके अतिरिक्त, 13 अगस्त 2025 को स्कूल ऑफ अल्टिमेट लीडरशिप फाउंडेशन (SOUL) के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की गई है, जिसका लक्ष्य आने वाले तीन वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों के 1 लाख युवा नेताओं को प्रशिक्षण प्रदान करना है. माई भारत 2.0 भविष्य में अपने दायरे का विस्तार करेगा. इसमें करियर काउंसलिंग, एआई-आधारित कौशल मैपिंग, उद्यमिता समर्थन और डिजिटल सर्टिफिकेशन जैसी सेवाओं को शामिल किया जाएगा, जिससे इसे ग्लोबल साउथ का सबसे बड़ा युवा डिजिटल नेटवर्क बनाया जा सके.

Latest News

SEBI ने Bank Nifty में बढ़ाई शेयरों की संख्या, बड़े स्टॉक्स वेटेज को किया सीमित

मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के नॉन-बेंचमार्क इंडेक्स जैसे निफ्टी...

More Articles Like This