ट्रैवल लवर्स के लिए हॉट डेस्टिनेशन बना ग्रैंड म्यूजियम, जानें कब होगी ओपनिंग?

Must Read

Grand Egyptian Museum : 4 नवंबर 2025 को आम लोगों के लिए मिस्र के ग्रैंड म्यूजियम खोला जा रहा है. जानकारी देते हुए बता दें कि इसके कुछ हिस्से जैसे मेन गैलरी, ग्रेट हॉल, ग्रैंड स्टेयरकेस और रिटेल स्पेस जिसमें कई रेस्टोरेंट और दुकानें हैं, जो कि पहले से ही जनता के लिए खोल दिया गया था. लेकिन टुटनखामुन गैलरी और सोलर बोट म्यूजियम को आधिकारिक तौर पर इस ग्रैंड म्यूजियम की ओपनिंग के दौरान लोगों के लिए खोला जाएगा. जानकारी देते हुए बता दें कि इसे 25 अक्टूबर 2025 से 3 नवंबर 2025 तक बंद रखा गया था ताकि ग्रैंड ओपनिंग की सारी तैयारियां सही तरीके से की जा सकें. चलिए जानते हैं कि इसमें ऐसा क्‍या खास है.

आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ग्रैंड इजिप्शियन म्यूजियम को दुनिया का सबसे बड़ा आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम कहा जा रहा है और बनाने की शुरूआत 2002 में हुई थी जो कि लगभग दो दशक बाद यह भव्य म्यूजियम अब जनता के लिए खुलने जा रहा है. बता दें कि यह म्यूजियम गीजा के पिरामिड्स के बिल्कुल पास स्थित है और इसी वजह से यह जगह इतिहास और आधुनिकता दोनों का संगम बन गई है.

ग्रैंड म्यूजियम का सबसे बड़ा आकर्षण

जानकारी के मुताबिक, ग्रैंड म्यूजियम का सबसे बड़ा आकर्षण है किंग टुटनखामुन गैलरी. माना जाता है कि इस म्‍यूजियम को यह हिस्सा पूरी तरह उस प्रसिद्ध फिरौन को समर्पित है जिसकी कब्र 1922 में खोजी गई थी. इसके साथ ही इस गैलरी में किंग टुट से जुड़ी लगभग 5,000 से अधिक वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी जिनमें उनका सुनहरा मुखौटा, आभूषण, कपड़े और निजी सामान शामिल हैं और इसके पहले इन्हें कभी प्रदर्शित नहीं किया गया था.

धार्मिक विश्वासों और इंजीनियरिंग कौशल

इसके साथ ही दूसरा बड़ा आकर्षण है खुफू की सोलर बोट, जो कि गीज़ा के पिरामिड के पास से निकाली गई थी. कहा जाता है कि यह नाव राजा खुफू की आत्मा की परलोक यात्रा के लिए बनाई गई थी. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस नाव को विशेष तकनीक से संरक्षित कर अब आधुनिक तरीके से प्रदर्शित किया गया है. बता दें कि यह म्यूजियम का वह हिस्सा है जो प्राचीन मिस्र के धार्मिक विश्वासों और इंजीनियरिंग कौशल दोनों को दर्शाता है.

टूरिस्टों का नया हॉटस्पॉट

ऐसे में इस ग्रैंड म्यूजियम की ओपनिंग के ऐलान के बाद से काहिरा में होटल बुकिंग्स, फ्लाइट सर्चेज और ट्रैवल पैकेजों की मांग में तेजी आई है. इतना ही नही बल्कि कई इंटरनेशनल टूर एजेंसियों ने अपने “Egypt Tour Packages” में इस म्यूजियम को मुख्य आकर्षण के रूप में शामिल कर लिया है. साथ ही सोशल मीडिया पर GrandEgyptianMuseum और VisitCairo जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. लोग इसे प्राचीन सभ्यता और आधुनिक दुनिया के संगम का अनुभव मान रहे हैं.

  

Latest News

SEBI ने Bank Nifty में बढ़ाई शेयरों की संख्या, बड़े स्टॉक्स वेटेज को किया सीमित

मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के नॉन-बेंचमार्क इंडेक्स जैसे निफ्टी...

More Articles Like This