कक्षा तक नहीं पहुंचा फिर भी बड़ी उपलब्धि…, लॉन्च के 14 सेकेंड बाद ही क्रैश हुआ ऑस्ट्रेलियाई रॉकेट

Australia : ऑस्ट्रेलिया की धरती से कक्षा तक पहुंचने के प्रयास में छोड़ा गया पहला ऑस्ट्रेलियाई-निर्मित रॉकेट उड़ान भरने के सिर्फ 14 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बता दें कि इस रॉकेट का नाम एरिस था, जानकारी के मुताबिक, इसे गिल्मोर स्पेस टेक्नोलॉजीज़ ने बनाने के साथ डिज़ाइन भी किया था. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि यह रॉकेट छोटे उपग्रहों को कक्षा में पहुंचाने के लिए बनाया गया था. इसके साथ ही इसे क्वींसलैंड राज्य के उत्तरी हिस्से में स्थित एक छोटे शहर के पास स्पेसपोर्ट से परीक्षण उड़ान के तहत लॉन्च किया गया.

खराब मौसम के कारण स्‍थगित किया गया लॉन्‍च

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी खासियत यह है कि यह कुछ समय तक हवा में मंडराने के बाद नजरों से ओझल हो जाता है और लॉन्च साइट से धुएं के गुबार उठते दिखाई दिए. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इससे किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि इसके पहले भी मई-जुलाई की शुरुआत में गिल्मोर स्पेस ने तकनीकी समस्याओं और खराब मौसम के कारण इस रॉकेट लॉन्च को स्थगित कर दिया था.

यह लॉन्‍च एक बड़ी उपलब्धि

इस दौरान इस रॉकेट लॉन्‍च को लेकर कंपनी के सीईओ एडम गिल्मोर का कहना है कि “बेशक मैं चाहता था कि रॉकेट ज़्यादा देर तक उड़ता, लेकिन यह देखकर खुश हूं कि यह लॉन्चपैड से ऊपर गया.” ऐसे में उन्होंने पहले ही कहा था कि किसी प्राइवेट कंपनी का पहली कोशिश में ही सफलतापूर्वक कक्षा तक रॉकेट भेजना लगभग असंभव होता है. स्थानीय व्हिटसंडे क्षेत्रीय परिषद के मेयर राय कॉलिन्स ने कहा कि भले ही रॉकेट कक्षा तक न पहुंचा हो, लेकिन यह लॉन्च “एक बड़ी उपलब्धि” है.

इसे भी पढ़ें :- अंतराष्ट्रीय टाइगर दिवस पर सीएम धामी का बड़ा ऐलान, Tiger Protection Force में अग्निवीरों को दी जाएगी तैनाती

Latest News

बांग्लादेश में चुनाव से पहले पूर्व PM खालिदा जिया को लेकर आई बड़ी खबर, इस गंभीर बीमारी से थी ग्रसित

ढाका: बांग्लादेश चुनाव के पहले बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया को...

More Articles Like This

Exit mobile version