फिर प्रधानमंत्री बनेंगे एंथनी अल्बानीज या किसी और के हाथों में होगी देश की कमान, ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ मतदान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Australia Elections: ऑस्ट्रेलिया में शनिवार को आम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया. जो शाम छह बजे तक (स्‍थानीय समयानुसार) जारी रहेगा. हालांकि समय क्षेत्र (टाइम जोन) में अंतर के कारण पश्चिमी तट पर मतदान दो घंटे बाद आरंभ और समाप्त होगा.

प्राधिकारियों के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में एक करोड़ 81 लाख पंजीकृत मतदाता हैं. उन्‍होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया उन देशों में से एक है, जहां मतदान अनिवार्य होता है. बता दें कि देश में आम चुनाव प्रचार के दौरान महंगाई और आवास की कमी प्रमुख मुद्दे रहे.

किसी चुनेगी ऑस्‍ट्रेलिया की जनता?

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में यह चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब देश महंगाई और आवास की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है.ऐसे में देखना ये है कि देश की जनता एक बार फिर से एंथनी अल्‍बानीज को चुनती है या फिर किसी और को.

इन दोनों पार्टियों के बीच है टक्‍कर

बता दें कि देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की ‘लेबर पार्टी’ का तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का लक्ष्य है. उसका मुकाबला पीटर डट्टन के नेतृत्व वाली ‘लिबरल पार्टी ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से है.  इससे पहले साल 2022 में हुए चुनाव में देश की 90 प्रतिशत पात्र मतदाताओं ने मतदान किया था.

इसे भी पढें:-ट्रंप बने पोप फ्रांसिस के उतराधिकारी! व्हाइट हाउस ने शेयर की अमेरिकी राष्ट्रपति की हैरतअंगेज तस्वीर

Latest News

सीतामढ़ी में सड़क हादसाः ट्रक-स्कॉर्पियो की भिड़ंत, तीन की मौत, दो गंभीर

सीतामढ़ीः बिहार से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे जहां तीन लोगों की दर्दनाक मौत...

More Articles Like This