जयपुर: जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्रियों में शोर-शराबा के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब राजस्थान के नागौर जिले से गुजर रही जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा. चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए किसी तरह से ट्रेन को रोक लिया. संयोग अच्छा रहा कि कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. इंजन को बदलकर ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया. मालूम हो कि यह ट्रेन जयपुर और जोधपुर के बीच चलती है.
जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन से उठने लगा धुआं
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा. ये दुर्घटना नागौर जिले के गोटन रेलवे स्टेशन के पास तब हुआ, जब ट्रेन जयपुर से जोधपुर जा रही थी. ट्रेन के इंजन से धुआं उठता देख यात्रियों में शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. संयोग अच्छा रहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. इस घटना की जानकारी उत्तर-पश्चिम रेलवे के पीआरओ कैप्टन शशि किरण ने दी.
इंजन बदल ट्रेन को किया गया रवाना
पीआरओ ने बताया, ‘‘ट्रेन के इंजन के कुछ हिस्सों के अधिक गर्म हो जाने की वजह से इंजन से धुआं निकलने लगा. ट्रेन को गोटन स्टेशन के पास करीब एक घंटे तक रोका गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंजन बदला गया और ट्रेन जोधपुर के लिए रवाना हुई.’’ मालूम हो कि जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6 बजे जयपुर से रवाना होती है और 11 बजकर 10 मिनट पर जोधपुर पहुंचती है.