चीन की इस कंपनी से उठा निवेशकों का भरोसा, शेयर में आई बड़ी गिरावट, पाकिस्तान से है कनेक्शन

Avic Chengdu Shares : चीनी डिफेंस कंपनी AVIC चेंगदू के शेयरों में बीते एक महीने में 18 परसेंट तक की गिरावट आई है. बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर इसकी शेयर की कीमत आसमान छू रही थीं. इसके साथ ही जैसे ही भारत-पाकिस्‍तान के बीच सीजफायर हुआ, तो इसमें गिरावट आने लगी.

शेयर में गिरावट आने पर लगा झटका 

जानकारी के मुताबिक, चीनी डिफेंस कंपनी AVIC चेंगदू के शेयर की कीमत लगभग एक महीने पहले 12 मई को 95.86 युआन के अपने हाई लेवल से 9 जून को 18 परसेंट गिरकर 78.68 युआन के निचले स्तर पर आ गया है. बता दें इस प्रकार गिरावट आने पर AVIC चेंगदू के शेयर को उस वक्त भी बड़ा झटका लगा,  इस दौरान चीनी फाइटर जेट से भारत में एक आर्मी एयरबेस को तबाह किए जाने की बात कही गई थी. हालांकि जंग के दौरान पाकिस्तान ने J-10 फाइटर जेट का इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया था,  लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिली.

कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान की खोली पोल

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ”पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने JF-17 जेट से हमारे S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया है, जोकि पूरी तरह से झूठ है. पाकिस्‍मान सिर्फ अफवाह उड़ा रहा है. बता दें कि पाकिस्तान ने सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में भारतीय हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाने के बारे में भी झूठी खबरें फैलाई. इस दौरान हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना के पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद चीन के डिफेंस स्टॉक को लेकर निवेशक सतर्क हो गए हैं.

चीनी कंपनी के शेयर में 30 परसेंट तक का उछाल

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीनी कंपनी के शेयर में 30 परसेंट तक का उछाल आया था. तब निवेशकों ने खूब मुनाफा कमाया था. मीडिया से बातचीत करते हुए शेयर एक्सपर्ट अंशुल जैन ने कहा कि AVIC चेंगदू के शेयर अभी 86 से 75 युआन के रेंज में है. इसलिए बहुत जल्दी इसके ऊपर आने की संभावना नहीं है. ऐसे में शेयरों में उतार-चढ़ाव का यह क्रम अगले 8-10 हफ्तों तक बना रह सकता है.

इसे भी पढ़ें :- अर्जेंटीना के अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति के जेल की सज़ा रखी बरकरार, फर्नांडीज पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

Latest News

मनोज कुमार सिंह रिटायर, Shashi Prakash Goyal यूपी के नए मुख्य सचिव नियुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने शशि प्रकाश गोयल को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है. उन्होंने बुधवार...

More Articles Like This

Exit mobile version