Azerbaijan Armenia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अज़रबैजान और आर्मेनिया के बीच एक ऐतिहासिक शांति संधि की घोषणा की. जिसके बाद व्हाइट हाऊस में दोनों देशों के नेताओं ने दशकों से चले आ रहे संघर्ष को समाप्त करने के उद्देश्य से एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. दक्षिण काकेशस के देशों ने प्रमुख परिवहन मार्गों को फिर से खोलने पर सहमति व्यक्त की, जबकि रूस की शक्ति कम होने के साथ ही अमेरिका ने इस क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाया.
इस दौरान व्हाइट हाउस ने घोषणा की कि इस समझौते में एक प्रमुख पारगमन गलियारा बनाना शामिल है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय शांति और समृद्धि के लिए ट्रंप मार्ग नाम दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस मार्ग को अपना नाम देने बहुत ही सम्मान की बता बताया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैंने इसकी मांग नहीं की थी.
यह समझौता एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर
वहीं, अज़रबैजानी राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव का कहना है कि यह गलियारा कई देशों के लिए संपर्क के अवसर पैदा करेगा. उन्होंने कहा कि हम रणनीतिक साझेदारी की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. वहीं, अर्मेनियाई प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान ने इस समझौते को एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताता. उन्होंने कहा कि अतीत की तुलना में एक बेहतर कहानी लिखने की नींव रख रहे हैं.
ट्रंप ने छह महीनों में चमत्कार कर दिखाया
हालांकि दोनों देशों के नेताओं ने इसका श्रेय डोनाल्ड ट्रंप को दिया. अलीयेव ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने छह महीनों में चमत्कार कर दिखाया. उन्होंने लंबे संघर्ष पर विचार करते हुए कहा कि वे पैंतीस साल तक लड़ते रहे और अब वे दोस्त हैं और लंबे समय तक दोस्त बने रहेंगे. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये भी दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले सैन्य संघर्ष के बाद स्थिति को संभाल लिया था, जो एक परमाणु युद्ध में बदल सकता था.
ट्रंप ने फिर लिया भारत पाकिस्तान युद्ध रूकवाने का श्रेय
ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में कहा कि इस संघर्ष के दौरान पांच या छह विमान मार गिराए गए थे. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान किस देश के थे-भारत या पाकिस्तान, या फिर वह दोनों देशों के कुल नुकसान की बात कर रहे थे. लेकिन भारत शुरुआत से ही कह रहा है कि दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) ने अपनी सैन्य कार्रवाई आपसी बातचीत के जरिए रोकी थी और इसमें अमेरिका की कोई मध्यस्थता नहीं थी.
इसे भी पढें:-रक्षाबंधन पर बेटियो ने सेना के जवानों को बांधी राखी, सेना प्रमुख बोले-राखी, विश्वास और कृतज्ञता का अनंत धागा’