Rakhi With Indian Army: आज देशभर में राखी का त्योहार मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का खासा महत्व रहता है. हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को ये त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं, भाई बहनों को रक्षा का वचन देते हैं. आज इस खास अवसर पर भारतीय सेना ने भी राखी की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
थलसेना प्रमुख जनरल को बच्चियों ने बांधी राखी
भारतीय सेना ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पावन पर्व रक्षाबंधन, जो सुरक्षा और स्नेह के पवित्र बंधन का प्रतीक है, उसके अवसर पर देशभर के बच्चियों और बेटियों ने भारतीय सेना के थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (COAS) को राखी बांधी. इस अवसर को ‘भारत रक्षा पर्व’ का नाम दिया गया. बच्चों ने ‘राखी – विश्वास और कृतज्ञता का अनंत धागा’ अपने हाथों से बांधकर उन वीर सैनिकों के प्रति सम्मान और प्रेम व्यक्त किया, जो चौबीसों घंटे देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात हैं.
सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चों और देशवासियों का प्यार और समर्थन सेना के मनोबल को बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि राखी बांधना केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के प्रति एक राष्ट्रीय बंधन है.
स्कूली छात्राओं ने सेना के जवानों को बांधी राखी
स्कूली बच्चों मे चीनी सीमा पर ड्यूटी देने वाले सेना के जवानों को रक्षा बंधन के अवसर पर राखी बांधी. इस दौरान सेना के जवानों का बच्चों ने मुंह मिठाया करवाया. इन स्कूली बच्चों ने किन्नौर की पारंपरिक वेशभूषा पहनकर जवानों को राखी बांधी. यहां दिन रात सीमा पर तैनात रहने वाले जवानों को कई बार मोबाइल सिग्नल भी नहीं मिल पाता है ऐसी स्थिति मे परिवार और अन्य अवसरो पर बहनों से बात करना भी मुश्किल साबित होता है. ऐसे मे इन स्कूली बच्चों ने रक्षा बंधन के अवसर पर सेना के जवानों को राखी बांध कर जवानों की हौसला अफजाई की है.
इसे भी पढ़ें:-कैलिफोर्निया में फिर लगी आग, धूं-धूं कर जल रहे जंगल, 50 हजार से ज्यादा लोगों पर मंडरा रहा संकट