Pakistan: बलूचिस्तान के बाद पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में विद्रोह छिड़ गया है. पाकिस्तान के पठानों ने मुनीर की सेना के खिलाफ यलगार की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान के पठानों में नाराजगी है क्योंकि एक ओर मुनीर की सेना वजीरिस्तान में पठानों का कत्लेआम कर रही है. वहीं दूसरी ओर जेल में बंद ‘नियाजी पठान’ यानी इमरान खान की हत्या की साजिश सामने आई है.
पाकिस्तान के लिए गंभीर खतरा
पूर्व पीएम इमरान खान ने दो दिन पहले एक लेटर में लिखा था कि अब मुझे कुछ होता है तो उसके लिए सीधे तौर पर असीम मुनीर जिम्मेदार हैं. इधर, इमरान खान की पार्टी पीटीआई का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री को जेल की डेथ सेल में बंद कर दिया गया है. आपको बता दें कि बलूचिस्तान में पहले से चल रहे संघर्ष के साथ यह स्थिति पाकिस्तान के लिए गंभीर खतरा बन गई है.
बुशरा बीबी को भी किया जा रहा प्रताड़ित
इमरान खान के अनुसार उनके साथ उनकी पत्नी को भी प्रताड़ित किया जा रहा है. इमरान खान को आदियाला जेल में रखा गया है. इमरान खान और बुशरा बीबी के सेल से बिजली का कनेक्शन तक काट दिया गया है. उन्हें जेल में किसी से नहीं मिलने की भी परमिशन नहीं है.
पूर्व पीएम की बहन ने दावा किया है कि असीम मुनीर ने इमरान खान की हत्या की साजिश रची है. इस बीच इमरान खान के दोनों बेटे भी लंदन से पाकिस्तान आ गए हैं और खैबर पख्तूनख्वा में हो रही बगावत में शामिल हो गए हैं. 5 अगस्त को पूरे पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी विरोध प्रदर्शन करने जा रही है.
पाकिस्तान में 18 प्रतिशत पठान हैं
जानकारी दें कि पाकिस्तान में पठानों की आबादी लगभग 18 प्रतिशत है. अधिकांश पठान अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा वाले राज्य खैबर पख्तूनख्वा में रहते हैं. इस प्रांत को पीटीआई का गढ़ माना जाता है. पीटीआई की पूरे पाकिस्तान में केवल खैबर प्रांत में सरकार है. इमरान की पार्टी का यहां काफी बढ़िया प्रदर्शन रहा है, लेकिन बदले परिस्थिति में यहां की भी सरकार खतरे में पड़ गई है. इसके मद्देनजर इमरान ने सरकार और मुनीर सेना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
बलूचिस्तान में पहले से ही कोहराम
बता दें कि बलूचिस्तान के लड़ाके पहले से पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हैं. बलूच लड़ाके पाकिस्तान में कोहराम मचा रहे हैं. बलूचों की वजह से क्वैटा और आसपास के इलाके में लंबे समय से धारा 144 लागू है. जनवरी से जून 2025 तक बलूच लड़ाकों ने 286 हमले किए. इन हमलों में पाकिस्तान के 780 लोगों की जान चली गई. हाल ही में बलूच लड़ाकों ने साबरी ब्रदर्स के 3 कव्वालों को मौत के घाट उतार दिया. इस हत्या से पाकिस्तान की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें :- US: लॉज एंजिलिस में दर्दनाक हादसा, भीड़ में घुसा बेकाबू वाहन ने 20 लोगों को कुचला