Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर 300 से ज्यादा ड्रोन से किया हमला, मची तबाही

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है. शुक्रवार रात रूस ने यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों पर सैकड़ों ड्रोन और दर्जनों क्रूज मिसाइल बरसाए. रूस के इस कदम से युद्धविराम की संभावनाओं को करारा झटका लगा है. इस हमले में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है. यह हमला उस वक्‍त हुआ, जब यूक्रेन और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से तीन साल से जारी युद्ध को समाप्त करने की कोशिशें फिर से शुरू की जा रही थीं.

हमले में 300 से ज्यादा ड्रोन का इस्तेमाल

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि रूस ने 300 से अधिक ईरान निर्मित ड्रोन और 30 से अधिक क्रूज मिसाइलों से यूक्रेनी ठिकानों को टारगेट किया. यह हमला हाल के महीनों में सबसे बड़ा और संगठित है. इस हमले के बाद यूक्रेन के कई रिहाइशी इलाकों में आग लग गई. यूक्रेन के दमकलकर्मी आग को बुझाने में लगे थे.

ओडेसा में गिरे 20 से ज्यादा ड्रोन 

ओडेसा शहर के मेयर हेन्नादी ट्रूखानोव ने शनिवार को टेलीग्राम पर बताया कि काला सागर के तटीय शहर ओडेसा में रूस ने 20 से अधिक ड्रोन और एक मिसाइल दागा. इस हमले में एक व्यक्ति की जान चली गई. जबकि एक ऊंची रिहायशी इमारत में आग लग गई. इसमें एक बच्चे समेत कम से कम छह लोग घायल हो गए हैं.

यूक्रेन की नागरिक संचरनाओं को खत्म करना रूस का मकसद

रूसी हमले से बौखलाए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि हमलों का मकसद यूक्रेन की नागरिक संरचनाओं और ऊर्जा संसाधनों को खत्‍म करना है. राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने कहा कि उत्तरपूर्वी सुमी क्षेत्र में भी कई ड्रोन और मिसाइल हमले हुए, जिससे वहां के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ है. यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि कई ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया गया, लेकिन कुछ फिर भी अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहे. स्थानीय नागरिकों से बंकरों में रहने और सतर्क रहने का आग्रह किया गया है.

ये भी पढ़ें :- Israel-Palestine Conflict: गाजा में खाद्य वितरण केंद्र पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, मारे गए 50 फलस्तीनी

 

 

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This